बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 480 रन, अश्विन ने झटके 6 विकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने पहली पारी में कुल 6 विकेट चटकाए। 

 

Ind vs Aust Test. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने पहली पारी में कुल 6 विकेट चटकाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाया है। पहले दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी लेकिन तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने पलटवार किया और चौथे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों को निराश करते हुए 480 रनों का बड़ा टार्गेट खड़ा कर दिया। अब जवाब देने की बारी टीम इंडिया की है।

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने 32 रन और उस्मान ख्वाजा ने शानदार 180 रनों की पारी खेली। लाबुसाने सिर्फ 3 रन ही बना सके और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली। पीटर हैंड्सकब ने 27 गेंद पर 17 रन बनाए लेकिन मैच में कैमरन ग्रीन छाए रहे जिन्होंने 170 गेंद पर 18 चौकों की मदद से 114 रन बना डाले। एलेक्स कैरी खाता नहीं खोल पाए और मिचेल स्टार्क सिर्फ 6 रन ही बना सके। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और नाथन लायन ने 96 गेंद पर 34 रन बनाए। टोड मर्फी ने भी टिककर खेलते हुए 61 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। मैथ्यू कुहेनमैन कोई रन नहीं बना सके।

कैसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

कैसी रही भारतीय टीम की बॉलिंग

टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 31 ओवर में 134 रन खर्च किए और 2 विकेट हासिल किया। उमेश यादव ने 25 ओवर बॉलिंग की और कोई विकेट नहीं ले पाए। रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे और 47.2 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट चटकाए। अश्विन ने 15 मेडेन ओवर भी डाले। रविंद्र जडेजा ने 35 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 1 विकेट लिया। अक्षर पटेल ने 28 ओवर गेंदबाजी की और सबसे कीमती उस्मान ख्वाजा का विकेट चटकाया। श्रेयस अय्यर ने भी 1 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 2 रन खर्च किए हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। टीम इंडिया ने कुल 167.2 ओवर गेंदबाजी की और 480 रन पर 10 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: 43 साल के बाद क्यों याद आए एलन बॉर्डर? कैमरन ग्रीन-उस्मान ख्वाजा ने कैसे किया डबल अटैक

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts