बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने पहली पारी में कुल 6 विकेट चटकाए।
Ind vs Aust Test. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने पहली पारी में कुल 6 विकेट चटकाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाया है। पहले दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी लेकिन तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने पलटवार किया और चौथे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों को निराश करते हुए 480 रनों का बड़ा टार्गेट खड़ा कर दिया। अब जवाब देने की बारी टीम इंडिया की है।
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने 32 रन और उस्मान ख्वाजा ने शानदार 180 रनों की पारी खेली। लाबुसाने सिर्फ 3 रन ही बना सके और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली। पीटर हैंड्सकब ने 27 गेंद पर 17 रन बनाए लेकिन मैच में कैमरन ग्रीन छाए रहे जिन्होंने 170 गेंद पर 18 चौकों की मदद से 114 रन बना डाले। एलेक्स कैरी खाता नहीं खोल पाए और मिचेल स्टार्क सिर्फ 6 रन ही बना सके। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और नाथन लायन ने 96 गेंद पर 34 रन बनाए। टोड मर्फी ने भी टिककर खेलते हुए 61 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। मैथ्यू कुहेनमैन कोई रन नहीं बना सके।
कैसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
कैसी रही भारतीय टीम की बॉलिंग
टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 31 ओवर में 134 रन खर्च किए और 2 विकेट हासिल किया। उमेश यादव ने 25 ओवर बॉलिंग की और कोई विकेट नहीं ले पाए। रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे और 47.2 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट चटकाए। अश्विन ने 15 मेडेन ओवर भी डाले। रविंद्र जडेजा ने 35 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 1 विकेट लिया। अक्षर पटेल ने 28 ओवर गेंदबाजी की और सबसे कीमती उस्मान ख्वाजा का विकेट चटकाया। श्रेयस अय्यर ने भी 1 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 2 रन खर्च किए हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। टीम इंडिया ने कुल 167.2 ओवर गेंदबाजी की और 480 रन पर 10 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें