बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त वापसी की है और भारत के खिलाफ बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
IND vs AUS Test. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने शानदार बैटिंग की है और पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बना दिए। कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पहले ही दिन शतक जमा दिया। इसके बाद दूसरे दिन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने बेहतर सेंचुरी जड़ी जिससे ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हरियाली छा गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथा टेस्ट मैच जीतती है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बराबरी पर खत्म करेगी।
43 साल बाद बनाया बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के बीच 208 रनों की पार्टनरशिप हुई। यह साझेदारी भारत के लिए खतरनाक बन सकती है क्योंकि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर तक पहुंच चुका है। पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की यह पार्टनरशिप भारत के खिलाफ 43 साल के बाद हुई है। इससे पहले 1979-80 में ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और किम ह्यूज के बीच 222 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। यानि पांचवें विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों का साझेदारी पूरे 43 साल के बाद हुई है।
भारत के खिलाफ साझेदारी बड़ी बात
भारत की धरती पर विदेशी खिलाड़ियों द्वारा 200 या इससे ज्यादा की पार्टनरशिप करना बेहद मुश्किल काम है। पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो सिर्फ दो जोड़ियां ही ऐसी रही हैं जिन्होंने 200 प्लस रनों की पार्टनरशिप की है। 2021 में डोम सिब्ली और जो रूट ने यह कारनाम किया था और 2023 में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने यह करिश्मा कर दिखाया है।
358 गेंदों का दोनों ने किया सामना
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने 208 रनों की पार्टनरशिप के लिए कुल 358 गेंद का सामना किया। उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंद पर 180 रनों की पारी खेली। वहीं कैमरन ग्रीन 170 गेंद पर 114 रन बनाए। ख्वाजा को अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू किया जबकि ग्रीन का विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में गया।
यह भी पढ़ें