इस शख्स ने बदली विराट कोहली की जिंदगी, लाइफ चेंजिंग मोमेंट के बारे में क्या बोले किंग, देखें

Published : Mar 10, 2023, 01:36 PM IST
Virat Kohli spoke about his life changing moment

सार

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत जल्दी होने वाली है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट अपने लाइफ चेंजिंग मोमेंट के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिना जाता है। वो ना सिर्फ बेहतरीन खेल खेलते हैं, बल्कि उनका जिंदगी जीने का नजरिया भी बहुत क्लियर और स्ट्रेटफारवर्ड हैं। हालांकि, विराट हमेशा से ऐसे नहीं थे। एक समय वह अपनी लाइफ को लेकर बहुत लापरवाह और अग्रेसिव थे। लेकिन उनकी लाइफ का वह चेंजिंग मोमेंट क्या था, जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल के रख दी इस बारे में उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया। जिसका वीडियो आरसीबी फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है।

इस शख्स ने बदली विराट की जिंदगी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं पर बात कर रहे हैं। इस वीडियो में उनके लाइफ चेंजिंग मोमेंट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अनुष्का से मिलने के बाद उन्होंने जिंदगी का एक ऐसा पहलू देखा जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। उन्होंने दावा किया कि अनुष्का को डेट करने के बाद उनमें काफी बदलाव आया। उन्होंने चीजों को अलग तरह से देखा और जिंदगी को उसी तरीके से जिया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने अपनी सफलता के पीछे अनुष्का शर्मा को क्रेडिट दिया हो, इससे पहले भी वह कई मौकों पर अपनी वाइफ का धन्यवाद दे चुके हैं। बता दें कि विराट अनुष्का ने 2017 में इटली में शादी की थी और 2021 में दोनों को एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम वामिका हैं।

 

 

पापा के देहांत ने दी जिंदगी को नई दिशा

इतना ही नहीं इस इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने अपने जीवन बदलने के क्षणों पर बात करते हुए एक शख्स को और क्रेडिट दिया और कहा कि जब मेरे पिता का देहांत हुआ तो वह कुछ ऐसा था जिसके बाद चीजों को देखने का मेरा नजरिया बदल गया। लेकिन, मेरा जीवन इस तरीके से नहीं बदला। आसपास का जीवन पहले जैसे ही था। लेकिन इस घटना ने मुझे बहुत फ्लैक्सिबल बना दिया। मैं जीवन में क्या करना चाहता था इस पर बहुत अधिक ध्यान देने लगा और उसने मुझे मेरे सपने को साकार करने के लिए बहुत प्रेरणा दी।

इस दिन होगी आईपीएल की शुरुआत

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है। वहीं, लीग राउंड का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा।  बता दें कि विराट कोहली ने 14 सीजन तक आरसीबी की कप्तानी की। लेकिन पिछले साल उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। 

और पढ़ें- क्यों चर्चा में हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर की वाइफ? खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस, भारत से गहरा रिश्ता

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर