Border-Gavaskar Trophy 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बने यह 7 रिकॉर्ड जो आपको हमेशा याद रहेंगे, जानें किसने क्या कारनामा किया?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से हरा दिया है और शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन हमेशा याद रखा जाएगा।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 20, 2023 7:46 AM IST

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दिल्ली टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीतकर इतिहास बना दिया है। इस मैच में कई खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। गेम के दौरान कई ऐसे मोमेंट्स भी आए जिसमें भारतीय टीम की शानदार जीत की झलक दिखी। विराट कोहली से लेकर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आइए जानते हैं मैच के दौरान कौन से 7 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं...

Border-Gavaskar Trophy 2023-33 में 28 बारी हारी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी सरजमीं पर तो शानदार है लेकिन जैसे ही यह टीम एशियाई सरजमीं पर पहुंचती है तो सारी हेकड़ी धरी की धरी रह जाती है। रिकॉर्ड बताते हैं कि 2008 से लेकर 2023 तक ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में कुल 33 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 28 मैच में उसे हार मिली है। कंगारू टीम सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी है।

Border-Gavaskar Trophy 2023- दिल्ली में लगातार 13वीं जीत

भारतीय टीम ने दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में लगातार 13वीं टेस्ट जीत दर्ज की है। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि 1993 के बाद से लेकर अभी तक भारतीय टीम इस मैदान पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी यह रिकॉर्ड बरकरार रहा।

Border-Gavaskar Trophy 2023- अश्विन-हरभजन की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने कुल 6 विकेट लिए और उन्होंने हमवतन हरभजन सिंह की बराबरी कर ली। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन और हरभजन दोनों बराबरी पर हैं। दोनों के 129-129 विकेट हो गए हैं। जबकि नंबर वन पर अनिल कुंबले 142 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

Border-Gavaskar Trophy 2023- कोहली के 25 हजार रन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने 1 चौका लगाते ही दुनिया के टॉप 6 बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज करा लिया। वे भारत की तरफ से 25 हजार रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। जबकि सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।

Border-Gavaskar Trophy 2023- विराट का स्टंप होना

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट से लेकर वनडे और टी20 क्रिकेट में विराट के नाम इतने रिकॉर्ड हैं कि आप सोच भी नहीं सकते लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में वे करियर में 180वीं बार स्टंप ऑउट हुए। यह भी एक रिकॉर्ड है।

Border-Gavaskar Trophy 2023- रविंद्र जडेजा के 10 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने कुल 10 विकेट लिए हैं। पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 7 विकेट लेने वाले जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने के मामले में जडेजा ने चेतेश्वर पुजारा की बराबरी कर ली है।

Border-Gavaskar Trophy 2023- स्मिथ 8वीं बार अश्विन का शिकार

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ करियर में 8वीं बार रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने हैं। इससे पहले जेम्स एंडरसन ने स्टीव स्मिथ को 8 बार ऑउट किया है और अश्विन ने बराबरी कर ली है। स्मिथ को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार स्टुअर्ट ब्रॉड ने 9 बार ऑउट किया है।

यह भी पढ़ें

Cricketers Controversy: हाथापाई से लेकर 8 मैचों के बैन तक...कई बार तो दर्शकों से भी हुई भिड़ंत, जानें इन क्रिकेटर्स की कंट्रोवर्सी

 

Share this article
click me!