ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री संग्रहालय पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, देखें वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

 

Deepali Virk | Published : Feb 20, 2023 2:50 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करने पहुंचे। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ प्रधानमंत्री संग्रहालय घूमते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि भारत के प्रधानमंत्रियों की समृद्ध विरासत यहां संजोकर रखी गई है जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद से राष्ट्र के पुनर्निर्माण का काम किया।

 

 

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो 

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर प्रधानमंत्री संग्रहालय के दौरे का वीडियो शेयर किया। जिसमें आप देख सकते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। इसके बाद रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री संग्रहालय की बारीकियों को देखते हुए नजर आ रहे हैं। यहां भारत के पहले प्रधानमंत्री से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री की संजोई हुई चीजें संग्रह की गई है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम भी वहां उमड़ पड़ा और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम भी किए गए।

 

 

ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 और दूसरी पारी में 113 रन बनाए। जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में 262 और दूसरी पारी में 118 रन बनाकर 6 विकेट से यह टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया। वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।

और पढ़ें- Cricketers Controversy: हाथापाई से लेकर 8 मैचों के बैन तक...कई बार तो दर्शकों से भी हुई भिड़ंत, जानें इन क्रिकेटर्स की कंट्रोवर्सी

Share this article
click me!