पृथ्वी शॉ से लेकर मोहम्मद शमी तक...जब हाथापाई से लेकर 8 मैचों के बैन में फंस चुके हैं 8 Cricketers

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के सेल्फी विवाद (Prithvi Shaw Selfie Row) ने एक बार भी क्रिकेटर्स की कंट्रोवर्सी की यादें ताजा कर दी हैं। दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स इस तरह के विवादों में फंस चुके हैं।

 

Cricketers Controversy. मुंबई के एक फाइव स्टार होटल के बाहर जिस तरह से क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हाथापाई की गई, उसने क्रिकेट और ग्लैमर की दुनिया के कई राज भी सामने ला दिए हैं। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इस मामले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई फैंस तो पूरे मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की डिमांड कर रहे हैं, वहीं कई फैंस ऐसे भी हैं जो क्रिकेटर पर ही आरोप लगा रहे हैं। मामला कुछ भी हो लेकिन सभी को यह समझना चाहिए कि खिलाड़ी भी इंसान होते हैं और आम इंसानों की तरह उन्हें भी विवाद झेलने पड़ते हैं। आइए ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में जानते हैं...

Cricketers Controversy- बेन स्टोक्स ने की मुक्कों की बौछार

Latest Videos

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी विवादों से घिर चुके हैं। यह घटना साल 2017 की है जब ब्रिस्टल के एक नाइट शो में बेन स्टोक्स की भिड़ंत एक सख्श से हो गई। तब उस व्यक्ति पर बेन स्टोक्स ने मुक्कों की बौछार कर दी थी। तब उन्हें 1 दिन के जेल जाना पड़ा और 8 मैचों का बैन लगा दिया गया।

Cricketers Controversy- मोहम्मद शमी दर्शक से ही भिड़े

वक्त 2017 का था और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। यह मुकाबला टीम इंडिया हार गई। जब मोहम्मद शमी ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे तो पाकिस्तान के फैंस ने चिल्लाकर कहा कि- बाप कौन, बाप कौन। फिर क्या था, इससे नाराज शमी उस दर्शक को पीटने के लिए आगे बढ़ गए।

Cricketers Controversy- दर्शक ने इंजमाम को आलू कह दिया

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक को करियर के दौरान अपने मोटापे के लिए काफी कुछ सुनना पड़ता था। लेकिन वे इतने बेहतरीन बल्लेबाज थे कि हर आलोचना का मुंहतोड़ जवाब देते थे। 1997 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान एक दर्शक ने उन्हें आलू कर दिया और इंजमाम उससे झगड़ा करने पर उतारू हो गए।

Cricketers Controversy- दर्शक को पीटने दौड़े हसन अली

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली भी दर्शक से भिड़ चुके हैं। यह मामला 2021 का है जब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने एक कैच ड्रॉप कर दिया। इसके बाद दर्शक उनकी हूटिंग करने लगे। इससे गुस्साए हसन अली तो दर्शक को मारने के लिए स्टैंड की तरफ दौड़ गए थे।

Cricketers Controversy- अर्शदीप सिंह भी हुए ट्रोल

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह साल 2022 में उस वक्त ट्रोल हो गए जब उन्होंने कैच छोड़ दिया। इसके बाद तो उन्हें खालिस्तान समर्थक तक बता दिया गया और पाकिस्तान के बहुत ट्वीट किए गए। तब अर्शदीप के समर्थन में कई भारतीय खिलाड़ी आ गए जिसके बाद यह विवाद खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS 2nd Test 3rd Day: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts