ICC World Cup League: नामिबिया बनाम नेपाल मैच में दिखा गजब का नजारा, जानें क्यों टीम के कोच को करनी पड़ी फील्डिंग?

Published : Feb 19, 2023, 06:06 PM IST
namibia

सार

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2019-23 में नामिबिया बनाम नेपाल के बीच मैच खेला गया जिसमें नेपाल की टीम ने जीत दर्ज की है। इस मैच में ऐसा नजारा देखने को मिला जो क्रिकेट में कभी नहीं देखा गया। 

ICC World Cup League. क्रिकेट की दुनिया अजीबो गरीब रिकॉर्ड्स से तो भरी ही है, कभी-कभी ऐसे नजारे भी देखने को मिलते हैं, जो क्रिकेट फैंस को चौंका देते हैं। कुछ इसी तरह का नजारा नामिबिया बनाम नेपाल के मैच में देखने को मिला है। इस मैच में नामिबिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए तो टीम के कोच ही मैदान पर फील्डिंग करते नजर आए। यह ऐसा नजारा रहा जिसे देखकर क्रिकेट फैंस बेहद खुश हो गए और टीम के कोच की दरियादिली पर जी भरकर बधाइयां दे रहे हैं।

टीम के कोच ने की फील्डिंग

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2019-23 के दौरान नेपाल और नामिबिया के बीच मैच खेला गया। नामिबिया की टीम जब फील्डिंग करने उतरी तो उनके सामने समस्या यह रही टीम के दो खिलाड़ी चोटिल थे और मैदान पर खिलाड़ियों की संख्या पूरी नहीं हो रही थी। ऐसी स्थिति में नामिबिया टीम के हेड कोच जोहन रूडोल्फ सहायक कोच एल्बी मोर्कल ने यह जिम्मेदारी उठाई और फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे। इस दौरान मोर्केल फील्डिंग सेट करते भी दिखाई दिए। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और क्रिकेट फैंस इस अद्भुत नजारे की प्रशंसा कर रहे हैं।

नेपाल ने नामिबिया को हराया

नेपाल बनाम नामिबिया के बीच खेले गए मैच में टॉस हारने के बाद नामिबिया की टीम ने पहले बैटिंग की। इस दौरान टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए। नामिबिया की तरफ से जेन ग्रीन ने 75 रनों की पारी खेली। वहीं पिक्की ने 39 गेंद पर 49 रन बनाए। वहीं लॉरेंस ने भी 54 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। नेपाल की तरफ से संदीप लाछिमाने ने 3 विकेट लिए। नेपाल के ओपनर आसिफ शेख ने 98 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली। ज्ञानेंद्र मल्ला ने 65 और कुशल मल्ला ने 62 रन बनाए। यह मैच नेपाल की टीम ने आसानी से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy 2023: मैच जीता-सीरीज बचाई, भारत ने कैसे टेस्ट क्रिकेट में छीन ली ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत?

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?