Border-Gavaskar Trophy 2023: मैच जीता-सीरीज बचाई, भारत ने कैसे टेस्ट क्रिकेट में छीन ली ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम नंबर वन टेस्ट टीम भी बन गई है और ऑस्ट्रेलिया को नंबर दो पर धकेल दिया है।

 

Border-Gavaskar Trophy 2023. दिल्ली में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में भारत ने शानदार तरीके से 6 विकेट से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी को भी रिटेन कर लिया है। इस जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी की रैंकिंग में भी नंबर वन की पोजीशन पर काबिज हो गई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस हार के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

Border-Gavaskar Trophy 2023- भारत ने कैसे जीता टेस्ट

Latest Videos

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने तीसरे दिन ही यह मुकाबला जीतकर इतिहास बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और पहली पारी में 263 रन बनाए। वहीं भारत की पहली पारी 262 पर खत्म हुई और कंगारू टीम ने 1 रन की लीड ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में दूसरे दिन 65 रन पर सिर्फ 1 विकेट गंवाया लेकिन तीसरे दिन सिर्फ 49 रनों पर 9 विकेट खोकर धराशायी हो गई। भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 115 रनों का आसान टार्गेट मिला।

Border-Gavaskar Trophy 2023- भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

भारत के सामने जीत के लिए सिर्फ 115 रनों का टार्गेट था लेकिन केएल राहुल का विकेट जल्दी गिरने के बाद लगा कि यह मैच भी फंस सकता है। लेकिन दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली और तेजी से 31 रन बना डाले। रोहित दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए और मैच फिर बैलेंस हो गया। फिर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 20 के निजी स्कोर पर विराट का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। फिर क्रीज पर पहुंचे श्रेयस अय्यर ने 1 छक्का जड़कर इरादे साफ कर दिए लेकिन वे भी 12 रन के निजी स्कोर पर विकेट गंवा बैठे। वहीं दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा संभलकर खेलते रहे। फिर बैटिंग के लिए पहुंते एसके भरत ने ताबड़तोड़ 22 गेंद पर 23 रन बनाकर मैच का रूख भारत की तरफ मोड़ दिया। पुजारा के विजयी चौका जड़ते ही भारत ने 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।

Border-Gavaskar Trophy 2023- भारत की जीत के 5 हीरो

  1. रविंद्र जडेजा ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए
  2. रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में कुल 06 विकेट लिए
  3. अक्षर पटेल ने पहली पारी में शानदार 74 रन बना डाले
  4. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में तेज 31 रन बनाए
  5. विकेटकीपर एसके भरत ने स्टंपिंग के साथ तेज 23 रन बनाए

Border-Gavaskar Trophy 2023- अश्विन और जडेजा ने चटकाए 16 विकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ऑउट किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहली पारी में भी 3-3 विकेट चटकाए थे। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के कुल 20 विकेट गिरे जिसमें से 16 विकेट इन दोनों गेंदबाजों ने अपने नाम किया। बाकी के 4 विकेट मोहम्मद शमी ने निकाले और ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

 

 

Border-Gavaskar Trophy 2023- तीन दिन में भारत ने छीनी बादशाहत

तीन दिन पहले आईसीसी ने गलत रैंकिंग की और भारत को नंबर वन बता दिया। फिर कुछ देर के बाद ही नंबर दो कर दिया जिसके लिए आईसीसी ने माफी भी मांगी थी। वहीं दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया हो हराने के बाद टीम इंडिया फिर से टेस्ट में नंबर वन टीम बन गई है। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के 126 रेटिंग अंक थे और भारत के 115 अंक थे। लेकिन दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद भारत के अंक ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा हो गए हैं।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy 2023: सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली, सचिन-पोटिंग को इस मामले में छोड़ा पीछे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज