Border-Gavaskar Trophy 2023: फेवरेट फूड देखकर एक्साइटेड हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट मैच में विराट कोहली का एलबीडब्ल्यू होना विवादों में रहा। हालांकि उसी दौरान फेवरेट फूड देखकर विराट ने जिस तरह से रिस्पांस किया, वह वीडियो वायरल है।

 

Border-Gavaskar Trophy 2023. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ग्राउंड स्टाफ उनका मनपसंद छोले-भटूरे लेकर पहुंचता है, तो उनके चेहरे पर रौनक आ जाती है। वे ग्राउंड स्टाफ को हाथ जोड़कर कहते हैं कि ड्रेसिंग रूम में रखिए, मैं तुरंत पहुंचता हूं। उस वक्त विराट कोहली टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात कर रहे थे लेकिन जैसे ही उनका फेवरेट फूड सामने आया, वे अपनी बातचीत रोककर ग्राउंड स्टाफ से कुछ कहने लगते हैं।

Border-Gavaskar Trophy 2023-सोशल मीडिया पर वायर वीडियो

Latest Videos

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें फेवरेट छोले-भटूरे के लिए विराट कोहली एक्साइटेड दिख रहे हैं। विराट ने कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत छोड़कर तालियां बजाई। स्टाफ को देखते ही विराट के चेहरे पर गजब की खुशी आ गई। विराट ने ग्राउंड स्टाफ से कहा कि ड्रेसिंग रूम में रखो-आ रहा हूं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और विराट के फैंस भी इसे देखकर खुश हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अजब-गजब कमेंट्स भी आ रहे हैं।

Border-Gavaskar Trophy 2023- विवादों में रहा विराट का विकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के एलबीडब्ल्यू ने विवाद पैदा कर दिया है। दरअसल, दिल्ली की जिस पिच पर रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा नहीं टिक पाए, उसी पिच विराट कोहली ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। वे बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन पारी के 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर वे एलबीडब्ल्यू हो गए। अंपायर के फैसले से कोहली हैरान दिखे और ड्रेसिंग रूम में भी उन्होंने गुस्सा दिखाया। वहीं टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस निर्णय से नाराज दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें

Border Gavaskar Trophy 2023: विराट कोहली के LBW ने मचाया बवाल, बेन स्टोक्स भी दे चुके हैं ये नियम हटाने की सलाह

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।