Border-Gavaskar Trophy 2023: सर रविंद्र जडेजा के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई कंगारू टीम, भारत को मिला आसान टार्गेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले ही सत्र में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 19, 2023 5:58 AM IST

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भी भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है क्योंकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 114 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारतीय टीम के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट चटकाए और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम जडेजा के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई। वहीं वेटरन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट लिए हैं। भारत को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 115 रन बनाने हैं। भारत के सामने यह मैच जीतने का गोल्डेन चांस है।

Border-Gavaskar Trophy 2023- तीसरे दिन 49 रन पर 8 विकेट गिरे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 65 रनों पर सिर्फ 1 विकेट गंवाया था। दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो ट्रेविस हेड को अश्विन ने ऑउट कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद लाबुसाने को 35 रनों के स्कोर पर जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वह अश्विन ने स्टीव स्मिथ को 9 रनों पर चलता किया। मैट रेनशॉ कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन पर जडेजा का शिकार बने। पीटर हैंड्सकाब खाता भी नहीं खोल पाए। पैट कमिंस को भी जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। नाथन लायन 8 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। टोड मर्फी ने 3 रन बनाए और नॉटआउट रहे। पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 114 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Border-Gavaskar Trophy 2023- कैसे ढही ऑस्ट्रेलियाई टीम

Border-Gavaskar Trophy 2023- कैसी रही भारत की गेंदबाजी

भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने 12.1 ओवर में 42 रन देकर 7 बल्लेबाजों को ऑउट किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 16 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की और 10 रन दिए। अक्षर पटेल ने भी 1 ओवर ही बॉल डाली और दो रन दिए। दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स का ऐसा जलवा रहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 1 ओवर भी गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS 2nd Test 3rd Day: दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने चटकाए 7 विकेट, भारत को जीत के लिए मिला 115 रन का टार्गेट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसा: बाबा नारायण हरि पर क्यों खामोश हैं नेता...सरकार और विपक्ष दोनों मौन?
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल से बातचीत की
केदारनाथ हाईवे पर सुरंग में भू्स्खलन, उत्तराखंड में आफत बनी बारिश