IND V/S AUS 2nd Test 3rd Day: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में खेल के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से आगे है।

Border-Gavaskar Trophy 2023. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 115 रनों का टार्गेट रखा है और भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से सबसे पहले केएल राहुल का विकेट गिरा और लंच के बाद रोहित शर्मा- चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद रहे। लेकिन रोहित दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। भारत का दूसरा विकेट 39 रनों पर गिर गया। इसके बाद विराट कोहली और पुजारा ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया। विराट कोहली 20 रन पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद पहुंचे श्रेयस अय्यर तेज रन बनाने के चक्कर में 12 रन पर ऑउट हो गए। इसके बाद पहुंच एसके भरत ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए और भारत को यादगार जीत दिला दी। एसके भरत ने 22 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। वहीं चेतेश्वर पुजारा भी 31 रन पर नाबाद लौटे। 

Latest Videos

Border-Gavaskar Trophy 2023- तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई और भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल की बॉलिंग शुरू की। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ पहला सत्र ही खेल पाई और 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किया। अब भारत को यह मैच जीतने के लिए 115 रनों की दरकार है।

Border-Gavaskar Trophy 2023- दूसरे दिन क्या हुआ

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया तो दूसरे दिन कंगारू गेंदबाजों ने शानदार कमबैक किया और भारत को सिर्फ 262 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, वहीं भारत की टीम 262 पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की लीड मिली है। भारतीय पारी में सबसे बेहतरीन खेल अक्षर पटेल ने दिखाया जिन्होंने जुझारू 74 रनों की पार्टनरशिप की और अश्विन के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की।

Border-Gavaskar Trophy 2023- अक्षर पटेल की हाफ सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी शुरू से ही संघर्ष करती नजर आई और दिन का पहला विकेट केएल राहुल के तौर पर गिरा जिन्होंने 17 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। इसके कुछ ही देर के बाद रोहित शर्मा का विकेट भी गिर गया। फिर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने पारी संभाली और भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। जडेजा और कोहली के आउट होने के बाद फिर से भारतीय पारी लड़खड़ा गई। तभी क्रीज पर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन पहुंचे जिन्होंने शानदार पार्टनरशिप करके भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जिस ट्रैक पर भारत के धुरंधर बल्लेबाज मुश्किल में दिखे, उसी ट्रैक पर अक्षर और अश्विन ने बेहतरीन बैटिंग की। अक्षर पटेल ने 115 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 44 और अश्विन ने 37 रनों का योगदान दिया।

Border-Gavaskar Trophy 2023- कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नाथन लायन रहे जिन्होंने 29 ओवर में 67 रन देकर 5 खिलाड़ियों को ऑउट किया। वहीं टोड मर्फी ने 18 ओवर में 53 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। मैथ्यू कुहेनमन न 21.3 ओवर गेंदबाजी की और 72 रन देकर 2 खिलाड़ियों का विकेट चटकाया। जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 13 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट गिराया। ट्रेविस हेड ने भी 2 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की पहली पारी को 262 रनों पर रोक दिया और 1 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी शुरू की।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 Schedule: गुजरात बनाम चेन्नई के महामुकाबले से शुरूआत, जानें आईपीएल के 5 बड़े मैच जो देंगे चौंकाने वाले रिजल्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts