Women's T20 World Cup 2023: रेणुका ठाकुर के 5 विकेट पर भारी पड़ी इंग्लैंड की गेंदबाजी, रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हारी भारतीय टीम

आईसीसी के वुमेंस वर्ल्ड कप  (ICC Women's T20 World Cup) में 18 फरवरी को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड ने 151 रन बनाए। भारत की टीम यह मैच 11 रनों से हार गई है।

Women's T20 World Cup 2023. महिला टी20 विश्वकप 2023 में 18 फरवरी को भारत बनान इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। इस मैच में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की है और 5 विकेट हासिल किए हैं। वहीं भारतीय टीम यह मैच 11 रनों से हार गई है।

कैसी रही भारत की बैटिंग

Latest Videos

भारतीय टीम के सामने 152 रनों का टार्गेट रहा और ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार तरीके से 41 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। मंधाना ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया लेकिन छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गईं। वहीं शेफाली वर्मा ने 8 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सिर्फ 4 रन बनाए और विकेट गंवा दिया। रिचा घोस ने रन बनाए। दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर रन ऑउट हो गईं। पूजा वस्त्राकर भी कुछ खास नहीं कर पाईं। रिचा घोस ने लास्ट ओवर में कुछ बड़े शॉट्स खेले लेकिन भारत की हार को नहीं टाल पाईं। इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से हरा दिया है।

रेणुका ठाकुर की गेंदबाजी काम नहीं आई

भारत ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी और स्ट्राइक बॉलर रेणुका ठाकुर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं। यह रेणुका ठाकुर के करियर की सबसे बेस्ट परफार्मेंस है। वहीं शिखा पांडे ने 4 ओवर में 20 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। पूजा वस्त्राकर ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 24 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर बॉलिंग की और 37 रन देकर 1 विकेट लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 ओवर में 12 रन दिए। शेफाली वर्मा ने भी 1 ओवर गेंदबाजी की और 11 रन दिए जबकि राधा यादव ने 4 ओवर में 27 रन दिए। इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए और भारत को 152 रनों का लक्ष्य दिया।

कैसी रही भारत की गेंदबाजी

कैसी रही इंग्लैंड की बैटिंग

टॉस हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की और ओपनर सोफिया डंकले को रेणुका सिंह ने सिर्फ 10 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं डेनियल बैट डक पर ऑउट हो गईं और यह विकेट भी रेणुका के नाम रहा। पिछले मैच में 22 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ने वाली एलिस कैप्सी कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 3 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। नताली सिवर ने गजब की पारी खेली और इंग्लैंड की तरफ से हाफ सेंचुरी जड़ी। वहीं कप्तान हीथर नाइट ने 23 गेंद पर 28 रन बना डाले। एमी जोंस ने 27 गेंद पर 40 रनों की उम्दा पारी खेली। जबकि लास्ट में एक्सेस्टोन ने 11 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने 151 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy 2023: जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज फिसले, उसी ट्रैक पर अक्षर ने खेली धमाकेदार पारी, अश्विन के साथ रिकॉर्ड पार्टनरशिप

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result