Border-Gavaskar Trophy 2023: जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज फिसले, उसी ट्रैक पर अक्षर ने खेली धमाकेदार पारी, अश्विन के साथ रिकॉर्ड पार्टनरशिप

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन जहां भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा, वहीं दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपने नाम किया।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 18, 2023 11:02 AM IST

Border-Gavaskar Trophy 2023. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया तो दूसरे दिन कंगारू गेंदबाजों ने शानदार कमबैक किया और भारत को सिर्फ 262 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, वहीं भारत की टीम 262 पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की लीड मिली है। भारतीय पारी में सबसे बेहतरीन खेल अक्षर पटेल ने दिखाया जिन्होंने जुझारू 74 रनों की पार्टनरशिप की और अश्विन के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की।

अक्षर पटेल की हाफ सेंचुरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी शुरू से ही संघर्ष करती नजर आई और दिन का पहला विकेट केएल राहुल के तौर पर गिरा जिन्होंने 17 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। इसके कुछ ही देर के बाद रोहित शर्मा का विकेट भी गिर गया। फिर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने पारी संभाली और भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। जडेजा और कोहली के आउट होने के बाद फिर से भारतीय पारी लड़खड़ा गई। तभी क्रीज पर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन पहुंचे जिन्होंने शानदार पार्टनरशिप करके भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जिस ट्रैक पर भारत के धुरंधर बल्लेबाज मुश्किल में दिखे, उसी ट्रैक पर अक्षर और अश्विन ने बेहतरीन बैटिंग की। अक्षर पटेल ने 115 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 44 और अश्विन ने 37 रनों का योगदान दिया।

कैसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नाथन लायन रहे जिन्होंने 29 ओवर में 67 रन देकर 5 खिलाड़ियों को ऑउट किया। वहीं टोड मर्फी ने 18 ओवर में 53 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। मैथ्यू कुहेनमन न 21.3 ओवर गेंदबाजी की और 72 रन देकर 2 खिलाड़ियों का विकेट चटकाया। जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 13 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट गिराया। ट्रेविस हेड ने भी 2 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की पहली पारी को 262 रनों पर रोक दिया और 1 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी शुरू की।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS 2nd Test 2nd Day: ऑस्ट्रेलिया ने किया धांसू कमबैक, 262 पर टीम इंडिया ऑलआउट हुई, कंगारू टीम को 1 रन की लीड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसा: चढ़ावा ना लेने वाला नारायण साकार कैसे बना करोड़ों का मालिक
हाथरस हादसा: SIT ने जांच में किसको ठहराया जिम्मेदार? न्यायिक जांच आयोग की टीम भी पहुंचेगी
Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित
Uttarakhand में फंसे कांवड़ियों के लिए भगवान बनकर पहुंची SDRF #Shorts
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत