बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली 44 रन पर एलबीडब्ल्यू ऑउट हो गए, जिसके बाद बवाल मच गया। खुल विराट कोहली इस फैसले से बेहद नाराज दिखे और फील्ड पर गुस्सा भी दिखाया।
Border Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के एलबीडब्ल्यू ने विवाद पैदा कर दिया है। दरअसल, दिल्ली की जिस पिच पर रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा नहीं टिक पाए, उसी पिच विराट कोहली ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। वे बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन पारी के 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर वे एलबीडब्ल्यू हो गए। अंपायर के फैसले से कोहली हैरान दिखे और ड्रेसिंग रूम में भी उन्होंने गुस्सा दिखाया। वहीं टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस निर्णय से नाराज दिखाई दिए। अब इस एलबीडब्ल्यू ने विवाद खड़ा कर दिया है और लोग सवाल पूछ रहे हैं।
आखिर क्या होता है सॉफ्ट सिग्नल
विराट कोहली जिस गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए हैं, उसे क्रिकेट की भाषा में सॉफ्ट सिग्नल कहा जाता है। विराट कोहली जिस गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। वह सॉफ्ट सिग्नल ही था। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कुहनेमन की गेंद पर पहले बैट पर लगी या फिर पैड पर इसे थर्ड अंपायर भी नहीं समझ पाए और फैसला मैदानी अंपायर ने किया और कोहली को ऑउट दे दिया। कोहली ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने तकनीक का पूरा सहारा लिया लेकिन वे भी क्लियर नहीं हो पाए। इसके बाद मैदानी अंपायर का फैसला माना गया।
बेन स्टोक्स ने दी नियम खत्म करने की सलाह
इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी इस नियम को खत्म करने की सलाह दे चुके हैं। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में नुकसान बल्लेबाज को उठाना पड़ता है। जब थर्ड अंपायर भी क्लियर नहीं हो पाते तो बेनिफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज के पक्ष में जाना चाहिए। लेकिन सॉफ्ट सिग्नल में मैदानी अंपायर ने ऑउट दे दिया है और थर्ड अंपायर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचते तो ऑन फील्ड अंपायर का फैसला ही माना जाता है।
यह भी डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का शिकार
20 बार डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने ऑउट किया
विराट कोहली के साथ यह संयोग है कि उन्हें अभी तक 20 बार डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने ऑउट किया है। पहले टेस्ट मैच में भी डेब्यू कर रहे टोड मर्फी ने विराट को ऑउट कर दिया था। वहीं इस मैच में कुहेनमन ने उन्हें ऑउट कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में विराट के साथ यह 20वीं बार हुआ है।
यह भी पढ़ें
IND V/S AUS 2nd Test 2nd Day: जडेजा के बाद विराट कोहली भी ऑउट, भारत का 7वां विकेट धराशायी