सार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारत की पारी 262 रनों पर सिमट गई।

 

Border-Gavaskar Trophy 2023.  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंगारू टीम ने भारत के 7 विकेट सिर्फ 139 रनों पर चटका दिए। इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच 100 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है और अक्षर पटेल ने 8वें नंबर पर आकर शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है। इसके बाद 37 रन पर अश्विन और 74 रनों पर अक्षर पटेल ऑउट हो गए। भारत की पूरी पारी 262 रनों पर खत्म हुई और ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 1 रन की लीड मिली है। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है।

Border-Gavaskar Trophy 2023- भारत के विकेट जल्दी गिरे

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दिन भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 20 रन बना लिए थे, वहीं तीसरे दिन टीम इंडिया के दोनों ओपनर फ्रेश शुरूआत की लेकिन केएल राहुल सिर्फ 17 रन बनाकर नाथल लायन की गेंद पर ऑउट हो गए। इसके बाद नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा का विकेट चटका दिया और भारत 55 रन पर 3 विकेट गंवा चुका है। इसके कुछ ही देर बाद श्रेयस अय्यर भी ऑउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। हालांकि रविंद्र जडेजा 26 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसके कुछ ही देर के बाद विराट कोहली 44 रन के स्कोर पर ऑउट हो गए।

कैसा रही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 263 रनों पर समाप्त हुई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी और कंगारू टीम के 4 प्रमुख खिलाड़ियों के विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज को भले ही कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। अक्षर पटेल को भी पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक नहीं चली और दोनों खिलाड़ियों ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 300 रनों का आंकड़ा क्रॉस नहीं होने दिया।

इन खिलाड़ियों ने खेली जुझारू पारी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए। ख्वाजा ने 125 गेंद का सामना किया और 12 चौके, 1 छक्के के साथ 81 रन बनाए और रविंद्र जडेजा के शिकार बने। वहीं पीटर हैंडस्कब ने 72 रनों की लाजवाब पारी खेली और नाबाद लौटे। इसके अलावा डेविड वॉर्नर 15 रन बनाकर शमी का शिकार बने। लाबुशाने को 18 रन पर रविचंद्रन अश्विन ने चलता किया। स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए और अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। ट्रेविस हेड ने 12 रनों की पारी खेली और शमी की गेंद पर केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा। एलेक्स कैरी भी शून्य पर ऑउट हुए। टोड मर्फी को जडेजा ने 0 पर बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और 33 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 Full Schedule: 12 शहरों में होंगे 74 मुकाबले, 31 मार्च को अहमदाबाद से होगा आईपीएल का महाआगाज