Border-Gavaskar Trophy 2023: इस मामले में सबसे तेज एशियाई क्रिकेटर बने रविंद्र जडेजा, अश्विन ने पूरी की विकेटों की सेंचुरी

Published : Feb 18, 2023, 12:23 PM IST
Ashwin-Jadeja

सार

मौजूदा वक्त में टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक और बड़ी उपबल्धि हासिल की है। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों का शतक पूरा किया 

Border Gavaskar Trophy 2023. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑलराउंडर जडेजा ने इतिहास रच दिया है। रविंद्र जडेजा ने इस मैच में 1 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ दे मैच रहे जडेजा ने दूसरे टेस्ट में भी कमाल कर दिया है।

Border Gavaskar Trophy 2023-उस्मान ख्वाजा को शतक से रोका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एक छोर संभालकर शानदार बल्लेबाजी और एक वक्त ऐसा लगा कि वे शतक जड़ देंगे। लेकिन रविंद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा की पारी का अंत कर दिया और उन्हें 81 रनों पर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके कुछ ही देर के बाद जडेजा ने टोड मर्फी को क्लीन बोल्ड कर दिया और मैच में दूसरा विकेट हासिल किया। हालांकि पहला विकेट लेते ही जडेजा ने टेस्ट करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए।

Border Gavaskar Trophy 2023-कपिल देव और इमरान खान को पछाड़ा

रविंद्र जडेजा ने 250 विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन भी बनाए हैं। सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले एशियाई क्रिकेटर बन चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने महान ऑलराउंडर कपिल देव और इमरान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। जडेजा ने सिर्फ 62 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है जबकि कपिल देव ने 65 मैचों में यह किया था। वहीं इमरान खान ने 64 मैच खेलने के बाद यह कीर्तिमान बनाया था। अब रविंद्र जडेजा नंबर 1 की पोजीशन पर पहुंच चुके हैं।

Border Gavaskar Trophy 2023-रविचंद्रन अश्विन की खास उपलब्धि

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट लेने वाले वे दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन जितने भी मैच खेल रहे हैं और कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही डालते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन की यह खास उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें

WPL 2023: महिला आईपीएल पर ऑलराउंडर बनेंगी गेम चेंजर, यह 11 खिलाड़ी एक झटके में बनीं करोड़पति, अब गेम का इंतजार...

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला