Women IPL 2023: स्मृति मंधाना बनीं आरसीबी की कैप्टन, विराट कोहली-फाफ डू प्लेसिस ने खास अंदाज में दी बधाई

भारत में होने वाली पहली महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) में सभी 5 टीमों का स्क्वाड पूरा हो चुका है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी महिला टीम की कप्तान का भी ऐलान कर दिया है।

 

Women IPL 2023 RCB. भारत में शुरू होने वाली महिला प्रीमियर लीग की पहली कप्तान के नाम का ऐलान हो चुका है। जी हां भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कप्तान बनाया है। स्मृति मंधाना आरसीबी की पहली महिला कप्तान बनी हैं। वहीं पुरूष आईपीएल में आरसीबी की कमान संभालने वाले विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने मंधाना को खास अंदाज में बधाई दी है।

विराट कोहली ने क्या कहा

Latest Videos

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर स्पेशल वीडियो शेयर किया है। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कैप्टन फाफ डू प्लेसिस ने स्मृति मंधाना को आरसीबी का कप्तान बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने करीब 10 साल तक आरसीबी की कप्तानी की है। उस दौरान उन्होंने कप्तानी का पूरा लुत्फ उठाया और यह उनके क्रिकेट करियर का सबसे यादगार पल भी रहा है।

 

 

18 नंबर की जर्सी

विराट कोहली ने कहा कि कप्तान के उपर बड़ी जिम्मेदारी होती है। फाफ डू प्लेसिस ने पिछले साल इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। कोहली ने कहा कि पिछले कुछ महीने आरसीबी के लिए शानदार रहे हैं और उन्हें एक महिला टीम भी मिली है। इसके बाद कोहली ने कहा कि हम महिला टीम की कप्तान का ऐलान करते हैं। मुझे काफी खुशी हो रही है कि आरसीबी की बहुत ही स्पेशल टीम की कप्तानी भी एक और 18 नंबर की जर्सी करेंगी जिनका नाम है स्मृति मंधाना।

कैसा है मंधाना का टी20 करियर

स्मृति मंधाना ने टी20 में अभी तक कुल 112 मैच खेले और 2651 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में मंधाना के नाम 50 हाफ सेंचुरी भी हैं, जो किसी भी खिलाड़ी का कद बताती है। टी20 क्रिकेट में स्मृति मंधाना का स्ट्राइक रेट 122 से उपर रहा है और उनका हाइएस्ट स्कोर 86 रनों का है। वर्तमान में मंधाना आईसीसी की टी20 रैकिंग में नंबर 3 की पोजीशन पर हैं। विश्व कप में उन्हें अपनी रैंकिंग और बेहतर बनाने का पूरा मौका है।

यह भी पढ़ें

WPL 2023: महिला आईपीएल पर ऑलराउंडर बनेंगी गेम चेंजर, यह 11 खिलाड़ी एक झटके में बनीं करोड़पति, अब गेम का इंतजार...

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts