Border-Gavaskar Trophy 2023: तीन दिन में ही क्यों खत्म हो गए टेस्ट मैच? आईसीसी ने दी नागपुर और दिल्ली की पिच रिपोर्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के पहले दोनों टेस्ट मैच भारत ने जीते और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND V/S AUS) के बीच दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं।

 

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दोनों टेस्ट मैच के नतीजे सिर्फ तीन-तीन दिनों में ही आ गए और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय स्पिनर्स के सामने मानों सरेंडर कर दिया। नागपुर और दिल्ली की पिच ऐसी रही कि कुल 40 में से 32 विकेट भारतीय स्पिनर्स के नाम रहे। यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी पिच को लेकर सवाल उठाए थे। अब आईसीसी ने भी दिल्ली और नागपुर की पिच को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है।

आईसीसी ने मानी औसत पिच रही

Latest Videos

आईसीसी ने नागपुर और दिल्ली पिच को लेकर रिपोर्ट दी है। आईसीसी के रेफरी रहे एंडी पायक्रॉफ्ट ने नागपुर और दिल्ली की पिच को औसत करार दिया है। औसत का मतलब है कि पिच खराब नहीं और यही वजह रही कि दोनों वेन्यू को कोई डिमेरिट प्वाइंट नहीं दिया गया है।

क्या होता है डिमेरिट प्वाइंट

दरअसल, आईसीसी पिचों की रेटिंग को लेकर 6 लेवल के मानक तय किए हैं। इसमें पिच को औसत से कम, खराब या फिर खेलने के लिए अनफिट होने पर 1, 3 और 5 डिमेरिट प्वाइंट दिए जाते हैं। औसत पिच को कोई डिमेरिट प्वाइंट नहीं दिया जाता है। यदि किसी पिच को 5 डिमेरिट प्वाइंट दिए जाते हैं तो वहां 1 साल तक कोई इंटरनेशन मैच नहीं खेला जाता है।

नागपुर टेस्ट में क्या हुआ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए और दूसरी पारी में सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में कुल 400 रन बना डाले और ऑस्ट्रेलिया को 1 पारी 132 रनों से हरा दिया।

दिल्ली टेस्ट में क्या हुआ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया। यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन और दूसरी पारी में 113 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 262 रन और दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 115 रन बना लिए 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका में सेमीफाइनल की जंग, दुनिया की टॉप स्पिनर्स की होगी भिड़ंत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश