सार
महिला टी20 विश्वकप कप 2023 (Women's T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि दुनिया की टॉप स्पिनर्स के बीच की जंग को पूरा वर्ल्ड देखेगा।
Women's T20 World Cup. महिला टी20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच शेड्यूल है। यह मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा और जो भी टीम विनर होगी, वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करेगी। इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला यह मुकाबला कई मायनों में रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमों के पास बेहतरीन बैटिंग लाइनअप है और दोनों टीमों में वर्ल्ड की टॉप स्पिनर्स भी हैं। अब देखना होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले को जीतकर फाइनल तक पहुंचती है।
वर्ल्ड की टॉप स्पिनर्स का जलवा
साउथ अफ्रीका की नोकोलेको म्लाबा राइजिंग स्टार हैं और वे टी20 की बॉलिंग रैंकिंग में नंबर दो की पोजीशन पर हैं। म्लाबा इंग्लैंड की शानदार बैटिंग लाइनअप की परीक्षा लेंगी। वहीं इंग्लैंड की सारा ग्लेन आईसीसी की रैंकिंग में नंबर तीन की पोजीशन में और उनके सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज होंगी। सारा ग्लेन पर इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक काफी कुछ निर्भर करता है। वहीं इंग्लैंड की ही सोफी एलेकस्टोन नंबर वन गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ लीग मुकाबले में भारतीय बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। यह तीनों गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों की जीत के लिए जी-जान लगाने वाली हैं।
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच
टी20 वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और 4 में से तीन लीग मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी और पहली बार अपनी धरती पर वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा करना चाहेगी। इंग्लैंड की ताकत उनकी बल्लेबाजी में है, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम उलटफेर करने में माहिर है। दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर म्लाबा पर उनकी गेंदबाजी काफी कुछ निर्भर करती है और म्लाबा चल निकलीं तो इंग्लैंड के सामने मुश्किल खड़ी हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची
महिला टी20 विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को 5 रनों से हराकर पहले ही फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका में से जो भी टीम मैच जीतेगी, वह ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 बार विश्वकप का खिताब जीत चुकी है और उनकी नजर फिर से चैंपियन बनने पर है।
यह भी पढ़ें