Border-Gavaskar Trophy 2023: केएल राहुल को आईपीएल-घरेलू सीरीज में बनाने होंगे रन, तीसरे टेस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी को मौका?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) के बाक बचे दो मैचों में भारतीय ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि केएल राहुल को अब मौका नहीं मिलने वाला है।

 

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल की फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। समस्या इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि कई इन फॉर्म बल्लेबाज बेंच पर बैठे हैं और केएल राहुल को बार-बार मौका दिया जा रहा है। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने अब इस पर गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि बाकी बचे दोनों टेस्ट मैच में केएल राहुल को चुना तो गया लेकिन उप-कप्तान नहीं बनाया गया है।

Border-Gavaskar Trophy 2023- क्या होगा केएल राहुल का फ्यूचर

Latest Videos

सूत्रों की मानें बीसीसीआई के चयनकर्ता केएल राहुल फॉर्म वापसी के लिए घरेलू सीरीज खेलने के लिए कह सकते हैं। इसके साथ ही अपकमिंग आईपीएल सीजन में भी उनका टेस्ट होगा और वे फॉर्म वापस पाते हैं तो टीम इंडिया की प्लानिंग में बने रहेंगे। सूत्रों की मानें को केएल राहुल तो संभवतः तीसरे टेस्ट में अंतिम चांस दिया जा सकता है। या फिर उन्हें ईरानी कप जैसे घरेलू सीजन में खेलने के लिए भेजा जा सकता है, जो 1 मार्च से शुरू हो रहा है। चयनकर्ताओं का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने से पहले केएल राहुल को वनडे सीरीज और आईपीएल में खूब रन बनाने होंगे अन्यथा वे टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।

Border-Gavaskar Trophy 2023- क्या शुभमन गिल को मिलेगा मौका

हाल फिलहाल में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने टी20 क्रिकेट और वनडे मैचों में शानदार फॉर्म दिखाई है। वे वनडे मैच में डबल सेंचुरी जड़ने वाले भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। इतना ही नहीं बैक टू बैक शतक जड़कर शुभमन ने यह साबित कर दिया है कि कंसिस्टेंट प्लेयर हैं। यही वजह है कि चयनकर्ता ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल की जगह इनफॉर्म शुभमन गिल को बाकी के दोनों टेस्ट मैच में मौका दे सकते हैं।

Border-Gavaskar Trophy 2023- ऑस्ट्रेलिया कर रही बड़े बदलाव

वहीं दूसरी तरफ पहले दोनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी बदलाव शुरू कर दिया है और माना जा रहा है कि मौजूदा टीम के कम से कम 4 खिलाड़ी रिप्लेस किए जाएंगे। मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन जैसे प्लेयर्स को टीम में वापस लिया जा रहा है, जो अगले दोनों टेस्ट मैच में भारत के सामने चुनौती पेश करेंगे। टीम इंडिया की सलामी जोड़ी इस सीरीज में चिंता का कारण रही है और यही वजह है कि बदलाव के बारे में विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

IPL Incredible Awards: ये हैं 15 साल के IPL के 6 सबसे कद्दावर खिलाड़ी, जानें कौन है सबसे बेस्ट कप्तान-बेस्ट बैट्समैन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार