IPL Incredible Awards: ये हैं 15 साल के IPL के 6 सबसे कद्दावर खिलाड़ी, जानें कौन है सबसे बेस्ट कप्तान-बेस्ट बैट्समैन

इंडियन प्रीमियर लीग (India Premier League) के 15 साल पूरे हो रहे हैं और 2023 में आईपीएल का 16वां सीजन खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट ने दुनियाभर में प्रसिद्धि हासिल की है और इसी की तर्ज पर कई देशों में टी20 लीग की शुरूआत हुई है।

 

IPL Incredible Awards. इंडियन प्रीमियर लीग के 15 साल पूरे हो रहे हैं और 2023 में आईपीएल का 16वां सीजन खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट ने दुनियाभर में प्रसिद्धि हासिल की है और इसी की तर्ज पर कई देशों में टी20 लीग की शुरूआत हुई है। आईपीएल के 15 साल पूरे होने के बाद पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और हरभजन सिंह की ज्यूरी ने कुल 6 कैटेगरी में खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। आइए जानते हैं कौन हैं आईपीएल के सबसे कद्दावर खिलाड़ी जिन्हें दिग्गज क्रिकेटर्स ने किया है सम्मानित...

Latest Videos

IPL Incredible Awards- कौन है बेस्ट कप्तान

आईपीएल के सबसे बेस्ट कप्तान की बात करें तो रोहित शर्मा ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है। रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सक्सेसफुल कप्तान हैं और उन्हें ही यह ईनाम दिया गया है।

IPL Incredible Awards- कौन है बेस्ट बैटर

आईपीएल के बेस्ट बल्लेबाज की बात करें तो ज्यूरी ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज चुना है। डिविलियर्स ने आईपीएल में गजब की पारियां खेली हैं और कुछ ऐसे शॉट्स खेले हैं, जिसे कॉपी करना बेहद मुश्किल है। एबी ने आईपीएल के 184 मैच में 5162 रन बनाए हैं और उनका औसत करीब 40 रन प्रति मैच का रहा है।

IPL Incredible Awards- कौन है बेस्ट बॉलर

आईपीएल के मैचों में कुल 145 विकेट अपने नाम करने वाले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस अवार्ड के लिए चुना गया है। बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की है और वे आईपीएल के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। इसलिए उन्हें बेतहरीन गेंदबाज का खिताब दिया गया है।

IPL Incredible Awards- कौन है इंपैक्ट प्लेयर

वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल को भूल जाइए क्योंकि उन्हीं के हमवतन आंद्रे रसेल को बेहतरीन इंपैक्ट प्लेयर चुना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि आंद्रे रसेल ने न सिर्फ शानदार बैटिंग की है बल्कि बॉलिंग और फील्डिंग में भी इनका कोई सानी नहीं है।

IPL Incredible Awards- बेस्ट बैटिंग परफार्मर

152 के स्ट्राइक रेट से आईपीएल के मैचों में धमाल मचाने वाले विराट कोहली को इस खिताब के लिए चुना गया है। विराट ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 4 शतक और 7 हाफ सेंचुरी लगाई है। विराट ने 81 से ज्यादा के एवरेज से रन बनाए हैं और आईपीएल में 2016 के बाद शामिल हुए और कुल 973 रन बना चुके हैं।

IPL Incredible Awards- वन सीजन बेस्ट बॉलर

आईपीएल के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा बेहतरीन गेंदबाजी किसने की यह बड़ा सवाल है लेकिन आपको कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरायन याद होंगे। 2012 में इस गेंदबाज ने कहर बरपा दिया और कुल 24 विकेट चटकाए। यह नरायन का पहला सीजन था। यही वजह रही कि उन्हें वन सीजन का बेस्ट बॉलर चुना गया।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: चेन्नई में आखिरी मैच कब खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी? CSK के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा