सार
IPL 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी लीग मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
MS Dhoni IPL 2023. आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी एक-दूसरे की पहचान बन चुके हैं लेकिन फैंस को लग रहा है कि आईपीएल का 16वां सीजन धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने भी कुछ इसी तरह के संकेत दिए हैं। इससे माना जा रहा है कि 14 मई 2023 को चेपक स्टेडियम में सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाने वाला अंतिम लीग मैच एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल मैच होने वाला है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
धोनी के संन्यास पर सस्पेंस
भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तान और आईपीएल में चार बार चेन्नई को चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरें पिछले ढाई साल से चल रही हैं। धोनी ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, तभी से यह कहा जा रहा है कि अब वे आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे। आईपीएल के पिछले सीजन में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपकर उन्होंने कोशिश भी की थी लेकिन टीम की हार और जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी को फिर से सक्रिय होना पड़ा था।
क्या कहते हैं सीएसके अधिकारी
एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए ढाई साल हो चुके हैं। उन्होंने हाल ही में यह कहा था कि वे कब संन्यास लेंगे यह पता नहीं लेकिन वह आखिरी मैदान चेन्नई का चेपक स्टेडियम होगा। अब सीएसके के एक बड़े अधिकारी ने संकेत दिया है कि 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स आखिरी लीग मैच चेन्नई में खेलेगी और संभवतः महेंद्र सिंह धोनी उसी मैच में आईपीएल से अपनी विदाई करेंगे। हालांकि यह भी कहा जा रहा कि चेन्नई की टीम क्वालीफाई नहीं करती है, तभी धोनी का वह आखिरी मैच होगा लेकिन टीम आगे बढ़ती है तो वे पूरे सीजन तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
धोनी लेते हैं चौंकाने वाले फैसले
महेंद्र सिंह धोनी के फैंस और क्रिकेट की दुनिया के लोग यह बात जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी हमेशा चौंकाने वाले फैसले लेते रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की बात रही हो या फिर इंटरनेशनल मैच से संन्यास लेने की बात, हर बार महेंद्र सिंह धोनी ने चौंकाया है। इसलिए फैंस को लगता है कि अभी भी धोनी कुछ ऐसा करेंगे जो कि फैंस को चौंका देगा।
यह भी पढ़ें