सार

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 विश्वकप में लीग मैच अब अंतिम चरण में हैं और जल्द ही सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों का भी फैसला हो जाएगा। भारत के लिए 20 फरवरी का मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है।

 

Women's T20 World Cup. दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्वकप में भारतीय टीम 20 फरवरी को अपना अंतिम लीग मुकाबला आयरलैंड के साथ खेलेगी। यह मैच भारत जीत जाती है तो टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो जाएगा और मैच गंवाती है तो मुश्किल हो जाएगी। महिला टी20 विश्वकप 2023 में कुल 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप्स में बांटा गया है। अभी तक जितने मुकाबले खेले गए हैं, उनके अनुसार ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल के लिए क्लालीफाई कर चुकी है। वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड की टीम ने बढ़त बनाई है। आइए जानते हैं कौन सी टीम किस पोजीशन पर है और नेट रनरेट के मुकाबले में कौन कहां ठहरता है...

21 फरवरी तक होंगे लीग मुकाबले

टी20 महिला विश्वकप 2023 के लीग मुकाबले 21 फरवरी तक खेले जाएंगे। वहीं 23 और 24 फरवरी को सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे। 25 फरवरी को रेस्ट रहेगा और 26 फरवरी को महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें हैं। जबकि ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमें हैं।

ग्रुप ए के नतीजे भी जान लीजिए

  • ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच खेले 4 मैच जीते कुल 8 अंक हैं
  • न्यूजीलैंड ने 4 मैच खेले 2 जीते 2 हारे कुल 4 अंक हैं
  • श्रीलंका ने 4 मैच खेले 2 जीते 2 हारे कुल 4 अंक हैं
  • साउथ अफ्रीका 3 मैच खेले 1 जीते 2 हारे कुल 2 अंक हैं
  • बांग्लादेश ने 3 मैच खेले 3 हारे कुल 0 अंक हैं

ग्रुप बी में कौन सी टीम किस पोजीशन पर है

  • इंग्लैंड ने 3 मैच खेले 3 जीते कुल 6 प्वाइंट्स हैं
  • भारत ने 3 मैच खेले 2 जीते 1 हारे कुल 4 अंक हैं
  • वेस्टइंडीज ने 4 मैच खेले 2 जीते 2 हारे कुल 4 अंक
  • पाकिस्तान ने 3 मैच खेले 1 जीते 2 हारे कुल 2 अंक
  • आयरलैंड ने 3 मैच खेले 3 हारे कुल 0 अंक हैं

किस ग्रुप से कौन सेमीफाइनल में पहुंचेगा

ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया का रनरेट +2.149 है और ग्रुप ए में न्यूजीलैंड का रनरेट 0.138 है। इस तरह से कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। यदि साउथ अफ्रीका बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराए तो न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ सकती है। ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं ग्रुप बी में कांटे की टक्कर चल रही है। 6 प्लाइंट और सबसे बेहतर रनरेट के साथ इंग्लैंड टॉप पर है और भारतीय टीम आयरलैंड को हरा देती है तो इनके भी 6 अंक हो जाएंगे। वहीं पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम बेहतर रनरेट के साथ जीतती है तो मामला टाई हो जाएगा और तब मैच के बाद रनरेट के आधार पर टॉप दो टीमें चुनी जाएंगी।

यह भी पढ़ें

Team India Squads: केएल राहुल से उप-कप्तानी छीनकर बीसीसीआई ने दिया बड़ा संदेश, टीम में शामिल करने को लेकर भड़के फैंस