सार
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के बाकी बचे दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है।
Team India Squads. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले दो मुकाबले जीतकर भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं बाकी बचे दो टेस्ट मैच के लिए भी बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल का नाम लिस्ट में देखकर क्रिकेट फैंस भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसी भारत की टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों में टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। यानि अगले दोनों टेस्ट मैचों के लिए कोई वाइस कैप्टन नहीं होगा। वहीं शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेश उनादकट को टीम में शामिल किया गया है।
कब-कब होंगे टेस्ट मैच
- 1 से 5 मार्च तक तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में होगा
- 9 से 13 मार्च तक चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में होगा
रोहित शर्मा पहले वनडे में शामिल नहीं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज में पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे और हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे। वनडे टीम में रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है।
कब-कब होंगे वनडे मैच
- मुंबई में पहला वनडे मैच 17 मार्च को होगा
- वाइजैग में दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को होगा
- चेन्नई में तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को होगा
केएल राहुल को लेकर फैंस की राय जुदा
भारत की वनडे और टेस्ट टीम में केएल राहुल के चयन ने पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट फैंस भी काफी नाराज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा और उन्हें फिर से लास्ट दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और बीसीसीआई से भी लोग सवाल पूछ रहे हैं।
यह भी पढ़ें