दक्षिण अफ्रीका में चल रही महिला टी20 विश्वकप (Women's T20 World Cup) में भारत ने आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब ग्रुप ए की नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।
Women's T20 World Cup. महिला टी20 विश्वकप के आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड पर 5 रनों से जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला टूर्नामेंट में अविजित रही ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा। दक्षिण अफ्रीका में बारिश से बाधित मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रनों से जीत दर्ज की है। बारिश आने से पहले दर्शकों के सामने भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना का तूफान आया जिन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाकर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा।
56 गेंद पर 87 रनों की पारी
आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और ओपनर स्मृति मंधाना पहले ही ओवर से अटैकिंग रहीं। मंधाना जिस तरह से खेल रही थीं, वे शतक बना लेतीं लेकिन कुछ ओवर पहले ही कैच ऑउट हो गईं। इससे पहले मंधाना ने सिर्फ 56 गेंदों पर 9 शानदार चौके और 3 झन्नाटेदार छक्कों की मदद से 87 रनों की बड़ी पारी खेली। वहीं ओपनर शेफाली वर्मा ने भी 24 रन बनाए। मंधाना की पारी के दम पर ही भारतीय टीम ने डीएलएस में बाजी मारी और आयरलैंड को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया से होगी कड़ी टक्कर
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जीत के बाद कहा कि हम सेमीफाइनल मुकाबले में भी अपना शत-प्रतिशत देंगे। कौर ने कहा कि सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत अच्छा है। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा खेल का लुत्फ उठाते हैं और यह हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। हमारी टीम अच्छा क्रिकेट खेलेगी और सौ फीसदी प्रयास करेंगे। हरमनप्रीत सिंह ने भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना की भी जमकर तारीफ की।
हरमनप्रीत ने बनाए यह रिकॉर्ड
ग्रुप ए में टॉप पर रही है ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम ने ग्रुप बी में कुल 4 मैच खेले और 3 में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही वह ग्रुप में दूसरे पोजीशन पर रही। वहीं ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 की पोजीशन पर है और ऑस्ट्रेलिया ने सभी 4 मैचों में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो सभी 4 मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पूरी टीम फॉर्म में नजर आ रही है। वहीं भारतीय टीम में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और रिचा घोष बेहतरीन बैटिंग कर रही हैं जबकि गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर और दीप्ति शर्मा पर बड़ा दारोमदार होगा।
यह भी पढ़ें