Women's T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर आयरलैंड को 5 रन से हराया

Published : Feb 20, 2023, 08:11 PM ISTUpdated : Feb 20, 2023, 10:03 PM IST
women cricket

सार

दक्षिण अफ्रीका में चल रही वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में भारत का मुकाबला आयरलैंड की टीम के साथ हुआ। इस मैच में बारिश ने बाधा डाली लेकिन भारतीय टीम ने डीएलएस के आधार पर 5 रन से जीत दर्ज की है।

Women's T20 World Cup. दक्षिण अफ्रीका में चल रही वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में भारत का मुकाबला आयरलैंड की टीम के बीच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 155 रन बनाए। वहीं आयरलैंड की टीम ने बैटिंग करते हुए 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 52 रन बनाए। इसी स्कोर पर बारिश शुरू हो गई और समय बीतने के बाद भारत को डीएलएस के आधार पर 5 रन से विजयी घोषित किया गया और भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 

स्मृति मंधाना ने खेली गजब की पारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना ने गजब की पारी खेली और सिर्फ 56 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा ने 29 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौरन ने 20 गेंद पर 13 रन बनाए। वहीं रिचा घोस इस मैच में कुछ नहीं कर पाईं और 0 पर पवैलियन लौट गईं। लास्ट में जेमिमा रोड्रिग्स ने 12 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए। दीप्ति शर्मा भी बिना रन बनाए वापस लौटीं। पूजा वस्त्राकर ने 1 गेंद पर 2 रन बनाए। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए।

कैसी रही आयरलैंड की बॉलिंग

आयरलैंड की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 4 ओवर में 22 रन दिए और 2 विकेट चटकाया। वहीं जॉर्जिना डेम्पसे ने 3 ओवर में 27 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं मिला। आर्लेन केली ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। लिआ पॉल ने 3 ओवर में 27 रन दिए कोई विकेट नहीं लिया। कैरा मुरे ने 2 ओवर में 16 रन लुटाए और कोई विकेट हासिल नहीं किया। लौरा डेलानी ने सबसे घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

कैसी रही भारत की प्लेइंग इलेवन- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह और शिखा पांडे।

कैसी रही आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन- एमी हंटर, गैबी लुइस, ओरला, रिचर्डसन, लुइस लिटिल, लौरा, अर्लीन केली,मैरी वाल्डरॉन, ली पॉल, कारा मरे और जॉर्जिना।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: क्या भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी? जानें प्वाइंट टेबल का गणित और ताजा समीकरण

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर