IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर बनाए 156 रन, जडेजा के नाम चारों विकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। वहीं भारत की पहली पारी सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई।

Border-Gavaskar Trophy 2023.  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता लेकिन सिर्फ 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग शुरू की तो रविंद्र जडेजा ने ट्रेविस हेड को जल्दी आउट कर दिया और लगा कि भारत भी पलटवार करेगा। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और लाबुसाने ने कोई क्षति नहीं होने दी और लगातार बेहतर बैटिंग करते रहे। लेकिन रविंद्र जडेजा ने लाबुसाने और ख्वाजा दोनों का विकेट चटकाया। इसके बाद स्टीव स्मिथ भी जडेजा का शिकार बने। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन की पारी 4 विकेट खोकर 156 रनों पर समाप्त की। कंगारू टीम ने भारत से पहली पारी के आधार पर 47 रनों की बढ़त बना ली है। 

109 रनों पर खत्म हुई भारतीय पारी

Latest Videos

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 21 रनों की पारी खेली। इसके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ऑस्ट्रेलिया के कुहेनमैन ने 5 विकेट जबकि नाथन लायन ने 3 विकेट झटके।ाभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में दो बदलाव किए हैं। ओपनर केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है, वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को रेस्ट देकर उमेश यादव को शामिल किया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया भी बदलेगी सलामी जोड़ी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाई। ओपनर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच किसी भी मैच में अच्छी साझेदारी नहीं हो पाई। अब तो डेविड वार्नर चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं। वहीं टीम में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन टीम के लिए ओपनिंग करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम में ट्रेविस हेड और गेंदबाज मिशेल स्टार्क की भी वापसी हुई है। ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और पहले दो टेस्ट मैच में बाहर बैठाने पर भी कई खिलाड़ियों ने सवाल उठाया था।

 

 

शुभमन गिल को दिया गया मौका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। टीम में केएल राहुल और मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है जबकि शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि केएल राहुल का फॉर्म सही नहीं चल रहा है जिसकी वजह से वे आलोचना का शिकार हो रहे थे।

यह भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

यह है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, लाबुसाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंडस्कब, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, टोड मर्फी, नाथन लायन और मैथ्यू कुहेनमेन।

यह भी पढ़ें

WPL 2023: RCB की स्मृति मंधाना से लेकर MI की नताली सिवर तक...जानें कौन हैं महिला आईपीएल की टॉप 10 स्टार खिलाड़ी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय