वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी क्रिकेट के भगवान की प्रतिमा, सचिन के जन्मदिन पर मिलेगा तोहफा

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की आदमकद प्रतिमा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में लगाई जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन के जन्मदिन पर इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 28, 2023 10:31 AM IST

Sachin Tendulkar Statue. क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में लगाई जाएगी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के होम ग्राउंड पर यह प्रतिमा लगेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के दौरान इस स्टेच्यू का अनावरण किया जाएगा। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सचिन के 50वें जन्मदिन पर ही प्रतिमा का अनावरण किया जा सकता है। यह पहल सचिन तेंदुलकर सहित उनके चाहने वाले फैंस के लिए भी एक तोहफा होगा।

सचिन के जन्मदिन पर भी मिल सकता है तोहफा

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर ही इस प्रतिमा का अनावरण किया जा सकता है लेकिन इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिशन के अधिकारियों का कहना है कि प्रतिमा का अनावरण वनडे विश्वकप 2023 के दौरान किया जाएगा। हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने भी उस जगह का दौरा किया है, जहां पर उनकी प्रतिमा लगाई जानी है। उनके साथ वाइफ अंजलि तेंदुलकर और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स

सचिन तेंदुलकर का 50वां जन्मदिन

24 अप्रैल 2023 को सचिन तेंदुलकर 50 साल के हो जाएंगे और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन उनके 50वें जन्मदिन को यादगार बनाना चाहता है। एमसीए के एक अधिकारी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर भारत रत्न हैं और क्रिकेट के लिए उन्होंने जो किया है, वह इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने भी एमसीए की इस पहल को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को सचिन तेंदुलकर ने खुद ही मौके का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने इस पहल पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सरप्राइज है। मेरा करियर यही से शुरू हुआ था। मेरी क्रिकेट जर्नी अविश्वसनीय पलों के साथ रही है। मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ पल तब सामने आया, जब हमने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: Airtel यूजर्स फ्री में देख सकेंगे आईपीएल के मैच, जानें किसने कौन सा प्लान पेश किया?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
केदारनाथ हाईवे पर सुरंग में भू्स्खलन, उत्तराखंड में आफत बनी बारिश
देश के जांबाजों का सम्मान, राष्ट्रपति ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किया
AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt
Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग