Women IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया को 6ठीं बार विश्व चैंपियन बनाने वाली बेथ मूनी बनीं इस टीम की कैप्टन

Published : Feb 28, 2023, 09:54 AM IST
beth mooney

सार

भारत में शुरू होने वाली महिला प्रीमियर लीग (Women IPL 2023) में गुजरात जियांट्स ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार बेथ मूनी को कप्तान बनाया है। साथ ही भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई है। 

Women IPL 2023. हाल ही में खत्म हुए महिला टी20 विश्वकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाली बेथ मूनी को गुजरात जियांट्स ने कप्तान बनाया है। वहीं टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। बेथ मूनी ने विश्वकप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 6ठीं बार विश्व चैंपियन बनाया। यही वजह है कि गुजरात जियांट्स ने उन्हें टीम की कमान सौंपी है।

फाइनल में बेथ मूनी ने बनाए 74 रन

महिला टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेथ मूनी का बल्ला जमकर चला और उन्होंने 74 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस वक्त बेथ मूनी वर्ल्ड की नंबर बैटर भी हैं। 29 साल की बेथ मूनी को इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी शोहरत हासिल है। जहां तक टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात है तो बेथ ने अभी तक कुल 82 टी20 मैच खेले हैं और 2 सेंचुरी 18 हाफ सेंचुरी उनके नाम है। बेथ मूनी ने 124 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

 

 

गुजरात जियांट्स ने किया ऐलान

गुजरात जियांट्स ने बेथ मूनी को कप्तान बनाया जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में गुजरात की कप्तान बनकर खुश हूं। हमारी टीम शानदार क्रिकेट खेलने की कोशिश करेगी। हमें उम्मीद है कि हम ही ट्रॉफी जीतने वाले हैं। गुजरात जियांट्स की टीम में स्नेह राणा को वाइस कैप्टन बनाया गया है। टीम में मिताली राज, रचेल हेंस, नूशिन अल खादिर भी हिस्सा हैं। देहरादून की रहने वाली स्नेह राणा ने अभी तक 25 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 24 विकेट हैं। वे बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी हैं।

रचेल हेंस ने क्या कहा

गुजरात जियांट्स टीम की रचेल हेंस ने कहा कि बेथ मूनी कप्तान और स्नेह राणा वाइस कैप्टन हैं और दोनों प्लेयर्स शानदार खेलती हैं। हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट में हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। हम सभी अपनी नई पारी को लेकर काफी उत्साहित हैं। गुजरात जियांट्स का पहला मुकाबला 4 मार्च को मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला है।

यह भी पढ़ें

5 PHOTOS: मिताली के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए शार्दूल ठाकुर, जानें कौन है स्टार क्रिकेटर की होने वाली दुल्हनियां?

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस