विराट कोहली ने कही मन की बात: ICC ट्रॉफी नहीं जीती तो मुझे फेल माना गया लेकिन...आलोचकों को कुछ यूं दिया जवाब

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी सहित कई विवादों पर खुलकर बात की है और आलोचकों को भी जवाब दिया है। विराट ने आरसीबी के को पॉडकास्ट कार्यक्रम में दिल की बातें कही हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 26, 2023 10:03 AM IST

Virat Kohli Updates. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने मन की बात कही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पॉडकास्ट में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी, आईसीसी ट्रॉफी और फेल्योर को लेकर खुलकर बातें कही हैं। इससे पहले मुश्किल दिनों के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी वे खुलासा कर चुके हैं कि कैसे उनके कठिन समय में धोनी ने उनका साथ दिया। विराट कोहली ने अपनी बातों से आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है।

आईसीसी ट्रॉफी और विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा कि जब भी आप खेलते हैं कोई टूर्नामेंट जीतने के लिए ही खेलते हैं। हमने चैंपियंस ट्रॉफी 2017, 2019 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 वर्ल्डकप 2021 में कप्तानी की। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हम पहुंचे। वहीं 2019 के वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल तक पहुंचे। हमने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर तय किया। इन चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के बाद मुझ पर फेल कप्तान का ठप्पा लगा दिया गया। हालांकि हमने कभी उस नजरिए से अपने आप को जज नहीं किया। यह लोगों का अपना नजरिया है।

टीम की संस्कृति में हुआ बदलाव

विराट कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट में कहा कि बतौर टीम हमने क्या हासिल किया? जो कल्चरल बदलाव हुआ, वही हमारे लिए गर्व करने की बात है। एक टूर्नामेंट कुछ समय के लिए चलता है लेकिन टीम का कल्चर लंबे समय के लिए होता है। मैंने बतौर खिलाड़ी विश्वकप जीता और एक खिलाड़ी के तौर ही हमने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। मैं उस टीम का हिस्सा रहा, जिसने पांच बार टेस्ट में बादशाहत हासिल की।

मुश्किल वक्त में धोनी ने दिया साथ

विराट कोहली ने खुद और महेंद्र सिंह धोनी के रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की और कहा कि जब उनका फार्म नहीं चल रहा था, तब वाइफ अनुष्का ने मजबूती से साथ दिया। खिलाड़ी और दोस्तों में सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही थे, जिन्होंने मैसेज किया कि कब मजबूत वापसी कर रहे हो। इस मैसेज ने कोहली को बड़ी ऊर्जा दी और उनका फार्म वापस लौटा। कोहली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ही इकलौते इंसान हैं जिनसे वे कुछ भी शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: सौरभ गांगुली ने इन 5 दिग्गजों को बताया आईपीएल का टॉप खिलाड़ी, जानें कौन से खिलाड़ी लाएंगे तूफान

 

Share this article
click me!