मालदीव में वीकेंड्स एन्जॉय कर रहे चहल और उनकी वाइफ, यह डांस वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा?

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) और उनकी वाइफ धनश्री (Dhanashree) इन दिनों मालदीव में वीकेंड्स एन्जॉय कर रहे हैं। इस दौरान धनश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शानदार वीडियो भी शेयर किया है।

 

Yuji-Dhanashree Dance Video. टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री मालदीव में वीकेंड्स के मजे ले रही हैं। इस ट्रिप को यादगार बनाने के लिए कपल ने एक डांस वीडियो भी फैंस के लिए शेयर किया है। इस वीडियो में धनश्री बेहद ग्लैमरस लग रही हैं और पति युजवेंद्र चहल के साथ मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में युजी चहल कम ही दिखाई दिए हैं लेकिन पूरा फुटेज धनश्री के नाम ही रहा है। वे कई विदेशी जोड़ों के साथ भी डांस के स्टेप्स फॉलो कर रही हैं और बैकग्राउंड में हॉलीवुड का मशहूर सांग सुनाई दे रहा है।

यूजर्स ने धनश्री से क्या कहा

Latest Videos

मालदीव से धनश्री ने कुछ सिंगल फोटोज भी शेयर किए हैं, जिसपर यूजर्स ने गजब के रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि चहल भाई तो नहीं दिख रहे लेकिन आप अकेले ही एन्जॉय कर रही हो। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि हां चहल के पैसे पर खूब एन्जॉय चल रहा है। हालांकि यूजर्स को शायद यह जानकारी नहीं है कि युजी चहल भी वाइफ के साथ हैं, शायद यही कन्फ्यूजन दूर करने के लिए उन्होंने एक डांस वीडियो भी शेयर किया ताकि लोगों को पता चल सके कि धनश्री अकेले नहीं है बल्कि युजी चहल भी उनके साथ ही ट्रिप पर गए हैं।

 

 

धनश्री को हाल ही मिला सम्मान

धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर हैं और वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शानदार वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इसके लिए धनश्री ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर सम्मानित करने वालों को थैंक्स भी कहा है। सोशल मीडिया पर धनश्री काफी पॉपुलर हैं और वे हमेशा कुछ न कुछ बेहतरीन तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।

चहल टीवी भी है पॉपुलर

टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को भले ही हाल फिलहाल ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन हर मैच के बाद वे खिलाड़ियों का इंटरव्यू करते दिखते हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैलन का नाम भी चहल टीवी रखा है और वे बिंदास तरीके से बात करते हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी और सूर्यकुमार यादव की बातचीत वायरल हो गई थी जिसमें सूर्या कहते हैं कि वे युजी चहल से अक्सर बल्लेबाजी के टिप्स लेते हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: सौरभ गांगुली ने इन 5 दिग्गजों को बताया आईपीएल का टॉप खिलाड़ी, जानें कौन से खिलाड़ी लाएंगे तूफान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती