महिला टी20 विश्वकप 2023 (Women's T20 World Cup) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है। लेकिन टीम इंडिया की खिलाड़ी अब महिला आईपीएल की तैयारियों में जुटने वाली हैं।
Smriti Mandhana Updates. महिला टी20 विश्वकप 2023 में स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला और सिर्फ 1 मैच में ही वे बेहतर खेल पाईं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी स्मृति का बल्ला खामोश रहा और टीम इंडिया वह मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि अब भारतीय टीम की स्टार क्रिकेट महिला आईपीएल की तैयारियों में जुट गई गई हैं। हाल ही में ओपनर स्मृति मंधाना ने नीले समंदर के किनार से एक फोटो शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गई है। इस फोटो पर फैंस भी गजब के कमेंट्स कर रहे हैं।
मंधाना के पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स
स्मृति मंधाना के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा कि- शादी नहीं करो तो कोई बात नहीं लेकिन एक बार साफ-साफ मना कर दो। वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि काश हम भी अपने सपने पूरे कर पाते। एक यूजर ने साफ-साफ लिख दिया कि डू यू मैरी मी? वहीं दूसरे यूजर ने लगे हाथ शिवरात्रि और होली की बधाई दे डाली। एक यूजर ने लिखा कि आप तो हमारी क्रश हो, वहीं दूसरे यूजर ने मंधाना को क्वीन बता दिया। मंधाना की इस तस्वीर को करीब पौने तीन लाख लोगों ने पसंद किया है और जमकर कमेंट्स भी किए जा रहे हैं। फैंस स्मृति की खूबसूरती पर फिदा हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान हैं मंधाना
भारत में पहली बार होने जा रहे महिला आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने स्मृति मंधाना को कप्तान बनाया है। हालांकि टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने महिला टी20 विश्वकप 2023 में कुल 4 मैच खेले और 151 रन ही बनाए। मंधाना ने सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ 87 रनों की बड़ी पारी खेली। बाकी मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा। वहीं महिला आईपीएल में स्मृति मंधाना से फैंस को ढेरों उम्मीदें हैं।
टी20 क्रिकेट में स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने कुल 116 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 112 पारियों में उनके नाम 2802 रन हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 87 रनों का है, जो उन्होंने महिला टी20 विश्वकप 2023 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया। मंधाना ने 123 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जिसमें कुल 22 हाफ सेंचुरी लगाई है। मंधाना ने 377 चौके और 56 छक्के जड़े हैं।
यह भी पढ़ें