IPL 2023 से पहले पहलवानी के दांव आजमा रहे डेविड वार्नर, वीडियो शेयर कर दूसरी टीमों की दे डाली वार्निंग

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत में अभी महीने भर का वक्त बचा है लेकिन दुनिया के सबसे फेमस लीग की खुमारी चढ़ने लगी है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन बने डेविड वार्नर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो आपको चौंका देगा।

 

David Warner Latest Post. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर आईपीएल के लिए गजब की ट्रिक अपनाने वाले हैं। वे बल्ले से कमाल तो करेंगे ही, साथ में पहलवानी के दांव से भी विपक्षियों को चित करने वाले हैं। वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गजब का वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। यह वीडियो आईपीएल की बाकी टीमों के लिए वार्निंग की तरह है क्योंकि इस बाद दिल्ली कैपिटल्स से जीतने के लिए अच्छा क्रिकेट ही नहीं खेलना होगा बल्कि रेसलिंग के दांव-पेच भी आजमाने होंगे। यकीन नहीं आता तो वार्नर का यह वीडियो देख सकते हैं।

आखिर वार्नर के वीडियो में क्या है

Latest Videos

डेविड वार्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गजब का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे पहलवानों से भिड़ रहे हैं। वार्नर अकेले ही एक-दो नहीं बल्कि कई पहलवानों से लड़ रहे हैं। उनका इशारा साफ है कि वे दिल्ली कैपिटल्स के मजबूत पहलवान हैं और बाकी की टीमें उनसे पंगा ले रही हैं। इस वीडियो में वे बारी-बारी के बाकी के पहलवानों को मार रहे हैं। इससे यह भी पता चलता है कि वे आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही करने वाले हैं। हालांकि उन्होंने कैप्शन दिया है कि यह उनकी पसंदीदा मूवी का सीन है, जिसका नाम बताने की गुजारिश वे फैंस से कर रहे हैं। इस वीडियो के करीब 2 लाख लोग देख चुके हैं।

 

 

फैंस दे रहे गजब के रिएक्शन

इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा कि बस यही करो तुम रन तो बन्यो ना...। वहीं कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को फनी करार दिया है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ऑस्कर के लिए जाने वाली अगली फिल्म का सीन है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि डेविड वार्नर को हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बनाया गया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वार्नर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वे टीम से बाहर हैं और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं।

टी20 और आईपीएल में वार्नर का रिकॉर्ड

डेविड वार्नर ने अभी तक कुल 99 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें कुल 2894 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में वार्नर का स्ट्राइक रेट 140 से उपर है और उन्होंने कुल 105 छक्के और 295 चौके जड़े हैं। वहीं आईपीएल की बात करें तो आईपीएल के 162 मैचों में वार्नर ने 5881 रन बनाए हैं। आईपीएल में भी उनका स्ट्राइक रेट 140 का है। आईपीएल में वार्नर ने 577 चौके और 216 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में वार्नर के नाम 4 शतक और 55 अर्धशतक भी हैं।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली की फैन ने इंग्लैंड से छिनी जीत, देखें स्टार क्रिकेटर 8 गॉर्जियस PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi