IPL 2023: तीन विदेशी और 7 भारतीय प्लेयर्स के हाथ में आईपीएल टीमों की कमान, यहां जानें डिटेल

Published : Feb 25, 2023, 02:25 PM ISTUpdated : Feb 25, 2023, 02:26 PM IST
ipl 2023

सार

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है और सभी टीमें धीरे-धीरे प्लेइंग मोड में आ रही हैं। कुछ फ्रेंचाइजी टीमों ने तो प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। ज्यादातर टीमों ने कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया है। 

IPL 2023 Captains. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले के साथ होने जा रहा है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया है। 10 में से 7 टीमों ने भारतीय कप्तानों पर भरोसा जताया है जबकि तीन टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। आइए जानते हैं कौन किस टीम की कप्तानी करेगा...

आईपीएल में कौन बनेगा किस टीम का कप्तान

  1. महेंद्र सिंह धोनी- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होंगे
  2. रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे
  3. फाफ डू प्लेसिस-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान
  4. हार्दिक पंड्या- गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे
  5. श्रेयस अय्यर- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान
  6. संजू सैमसन- राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे
  7. केएल राहुल- लखनऊ सुपर जियांट्स संभालेंगे
  8. शिखर धवन- पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे
  9. एडन मार्करम- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान
  10. डेविड वार्नर- दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे

तीन टीमों के कप्तान विदेशी होंगे

आईपीएल की तीन टीमें विदेशी कप्तानों के अंडर में अपना कैंपेन चलाएंगी। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस होंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वार्नर के हाथ में होगी। जबकि एडन मार्करम को सनराईजर्स हैदराबाद की टीम का कप्तान बनाया गया है। अभी तक आईपीएल के कुल 15 सीजन खेले गए हैं जिसमें 3 बार ही विदेशी कप्तानों ने अपनी टीमों को चैंपियन बनाया है।

कब शुरू होंगे आईपीएल मुकाबले

आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च को अहमदाबाद में होगी। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 74 मुकाबले होंगे। इनमें से 70 लीग मैच होंगे जबकि सेमीफाइनल, थर्डे पोजीशन और फाइनल मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल का फाइनल 24 मई 2023 को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

किंग कोहली ने अलीबाग में खरीदा आलीशान आशियाना, जानें कितनी है विला की कीमत

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार