Women's T20 World Cup: इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची मेजबान साउथ अफ्रीका, ब्रित्स-वोलवार्ड की तूफानी पारी

महिला टी20 विश्वकप 2023 (Women's T20 World Cup) के सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया है और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। अब रविवार 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी।

 

Women's T20 World Cup. साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 विश्वकप 2023 के फाइनल में अफ्रीकी टीम में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम ने मजबूत इंग्लैंड की टीम को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। अफ्रीकी टीम की जीत में ताजमिन ब्रित्स और लौरा वोलवार्ड की तूफानी पारियों का बड़ा योगदान रहा है। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है। अब 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका 6 रन से जीती

Latest Videos

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से ताजमिन ब्रित्स ने 55 गेंद पर 68 रनों की धांसू पारी खेली। वहीं लौरा वोलवार्ड ने 44 गेंद पर तेज 53 रन बनाए। ऑलराउंडर मारिजेन केप ने सिर्फ 13 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 165 रनों का टार्गेट रखा। इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 22 रन बनाए और 3 विकेट हासिल किया। लॉरेन बेल ने 3 ओवर में 21 रन दिए 1 विकेट लिया। जबकि चार्ली डीन ने 3 ओवर में 25 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले पाईं।

इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में हारी

इंग्लैंड के सामने 165 रनों का टार्गेट रहा और नताली सिवर ने 34 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। वहीं डेनियल वैट ने 30 गेंद पर 34 रन बनाए। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने 25 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली लेकिन इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका से 6 रन पीछे ही रह गई। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो अयाबोगा खाका ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। शबनीम इस्माइल ने 4 ओवर में 27 रन दिए और 3 विकेट लिया। स्पिनर नदीम डी क्लर्क ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 रन से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें

Virat Kohli Luxury Villa: किंग कोहली ने अलीबाग में खरीदा आलीशान आशियाना, जानें कितनी है विला की कीमत

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna