Women's T20 World Cup: पहले टेनिस से हुआ प्यार फिर क्रिकेट का छाया खुमार, लड़कों के टीम की ओपनर कैसे बनीं महिला टीम की कैप्टन?

महिला टी20 विश्वकप 2023 (Women's T20 World Cup) अब अपने अंतिम चरण में है और रविवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला शेड्यूल है। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 26, 2023 7:31 AM IST

Women's T20 World Cup. मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान सुने लस इन दिनों खूब चर्चा में हैं। सुने लस की कहानी भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है क्योंकि यह खिलाड़ी भी पहले टेनिस प्लेयर रहीं और बाद में क्रिकेटर बनी हैं। सुने लस लड़कों के टीम की ओपनर भी रह चुकी हैं और अब वे साउथ अफ्रीकी टीम की सबसे कामयाब कप्तान बन चुकी हैं। अफ्रीकी टीम अगर वर्ल्ड कप जीतती है तो इनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा औ पूरी अफ्रीकी टीम फाइनल में पूरा दम लगाने वाली है।

कौन हैं सुने लस

Latest Videos

साउथ अफ्रीकी टीम की कैप्टन सुने लस का जन्म 5 जनवरी 1996 को हुआ और पिता की प्रेरणा से इन्होंने क्रिकेट की तरफ रूख किया। 4 साल की उम्र में ही सुने लस पिता और भाई के साथ क्रिकेट खेलने लगी थीं और 7 साल की उम्र में लड़कों की टीम में बतौर ओपनर खेलने लगीं। 12 साल की उम्र में स्टेट टीम और 19 साल की उम्र में सीनियर स्टेट टीम में सुने लस का चयन हुआ। मात्र 13 साल की उम्र में ही वे साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम का हिस्सा बन चुकी थीं।

क्रिकेट और टेनिस दोनों साथ

सुने लस परिवार और पिता की वजह से क्रिकेट खेलती रहीं लेकिन उनका पहला प्यार टेनिस बना रहा। जब भी उन्हें मौका मिलता वे टेनिस खेलना नहीं भूलती थीं। इसी दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें टेनिस और क्रिकेट में किसी एक का चयन करना पड़ा। लस बताती हैं कि तब उन्हें टेनिस के लिए सन सिटी की टूर करना था, वहीं क्रिकेट में उन्हें पहली बार विदेश जाने का मौका मिल रहा था। फिर उन्होंने बड़ा फैसला लिया और 16 साल की उम्र में क्रिकेट को चुना और साउथ अफ्रीकी टीम में डेब्यू किया। तब से लेकर अभी तक सुने लस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कामयाबी हासिल करती रहीं।

इतिहास बदलने वाली कप्तान बनीं

सुने लस दक्षिण अफ्रीका की पहली कप्तान बनी हैं जिन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच वे जीतती हैं कि साउथ अफ्रीकी की सबसे कामयाब कप्तान बन जाएंगी। टीम की कई खिलाड़ी ऐसी हैं, जो विश्वकप जीतकर पहली बार चैंपियन बनने का ख्वाब पूरा करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: सौरभ गांगुली ने इन 5 दिग्गजों को बताया आईपीएल का टॉप खिलाड़ी, जानें कौन से खिलाड़ी लाएंगे तूफान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath