बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बिना विकेट गंवाए 36 रन बनाए

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग शुरू की है और दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रनों पर खत्म हुई।

 

IND vs AUS 4th Test. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 480 रनों पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 180 रन बनाए जबकि कैमरन ग्रीन ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली। नाथन लायन 34 और टोड मर्फी ने 45 रन बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रनों पर खत्म हुई। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 6 विकेट चटकाए। वहीं टीम इंडिया ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं। 

पहले दिन टेस्ट मैच में क्या हुआ

Latest Videos

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार सेंचुरी जड़ी है और 104 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं कैमरन ग्रीन भी 49 रनों पर नाबाद हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने दो विकेट और अश्विन-जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया है।

टीम इंडिया के लिए करो या मरो मुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा। तभी यह टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में खेलेगी। भारत ने सीरीज में अभी तक कुल 2 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की तरफ से अभी तक बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं हो पाई है और यह समस्या चौथे टेस्ट में रहती है तो टीम के लिए परेशानी होगी। वहीं मिडिल ऑर्डर को भी अच्छी बैटिंग करनी होगी।

यह है टीम इंडिया- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।

यह है ऑस्ट्रेलिया की टीम- ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एम लाबुसाने, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकब, एलेक्स कैरी, मिचेश स्टार्क, टोड मर्फी, नाथन लायन, एम कुहेनमेन।

यह भी पढ़ें

कौन है मुंबई इंडियंस की ब्यूटीफुल ऑल-राउंडर? नेशनल क्रश है क्रिकेटर, वनडे में दोहरा शतक इनके नाम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts