एक रन भी नहीं बना पाए IPL के सबसे महंगे प्लेयर, एडिलेड टेस्ट में कैमरून ग्रीन फ्लॉप

Published : Dec 17, 2025, 10:26 AM IST
IPL most expensive foreign player

सार

Australia vs England Test: आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन बनें। KKR ने 25.20 करोड़ रुपए में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एक रन भी नहीं बना पाए। 

Cameron Green Out On Zero: 16 दिसंबर, मंगलवार को अबू धाबी में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन किया गया, जिसमें कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बरसात हुई। लेकिन आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन बनें, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन, ऑक्शन में करोड़ों रुपए की कमाई करने वाले कैमरून अगले दिन ही 17 दिसंबर को एडिलेड टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हो गए।

एडिलेड टेस्ट में नहीं चला कैमरून ग्रीन का बल्ला

इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जा रही है। इसके तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन केवल दो बॉल ही खेल पाए और बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनका सस्ते में आउट होना आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बिल्कुल रास नहीं आएगा, क्योंकि एक दिन पहले 16 दिसंबर को ही आईपीएल मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया। वो आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर बन गए हैं। इससे पहले मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।

और पढ़ें- IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, जानें किस टीम ने किसे खरीदा?

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

कैमरून ग्रीन का क्रिकेट करियर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक केवल 21 T20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उनके नाम 521 रन है। T20I में उनका बेस्ट स्कोर 62 रन नाबाद रहा है। वहीं, आईपीएल में भी कैमरून ग्रीन 29 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक है। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने 707 रन अपने नाम किए हैं। केकेआर से पहले वो आरसीबी का हिस्सा थे। 2023 में उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया, उस दौरान उन्होंने आरसीबी ने 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में आईपीएल 2026 में देखना होगा कि वो अपने बल्ले से क्या कमाल करते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Mini Auction: देखें नीलामी में बिकी पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट और कौन रहे अनसोल्ड?
यशस्वी जायसवाल की बिगड़ी तबीयत, SMAT मैच के बाद अस्पताल में भर्ती