
Virat Kohli near 100 Century: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में बल्ले से धूम मचा दिया है। 2 लगातार मैचों में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ी है। रांची में पहले वनडे खेलते हुए 135 रन बनाए, उसके बाद रायपुर में भी 102 रनों की पारी खेली। उन्हें देख ऐसा लग रहा है कि उनके अंदर अभी भी शतकों की भूख समाप्त नहीं हुई है। जिस तरह से पुराने लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देख ऐसा लगता है कि सचिन तेंदुलकर का 100 सेंचुरी खतरे में है।
लंबे समय से खामोश विराट कोहली का बल्ला अचानक से चल पड़ा है। अब उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 84 शतक हो चुके हैं। अकेले वनडे क्रिकेट में 53 शतक लगा दिए हैं। इसके अलावा रेड बॉल क्रिकेट में 30 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक जड़े हैं। ऐसे में विराट कोहली 100 शतक के करीब जा रहे हैं। उन्हें शतकों का शतक जड़ने के लिए सिर्फ 16 सेंचुरी जड़नी होगी। इसी के साथ सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड पर संकट बन गया है। फिलहाल 100 शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज सचिन ही हैं।
और पढ़ें- विराट के बाबा जी का ठुल्लू से लेकर, रोहित-ऋषभ के क्यूट मोमेंट्स तक- देखें वायरल वीडियो
विराट कोहली मॉडर्न समय में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। विराट फिलहाल 84 शतक लगा चुके हैं और वह सचिन की बराबरी करने से 16 शतक दूर हैं। वहीं, रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 17 सेंचुरी जड़नी होगी। कोहली अभी 37 साल के हैं। अगर वो साल 2027 वनडे विश्व कप तक खेलते हैं, तो उनका यह सपना पूरा हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया को मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक कुल 22 ODI मुकाबले खेलने हैं। इसके अलावा यदि भारत यदि फाइनल में जगह बना लेता है, तो वह कम से कम 10 से 11 मुकाबले खेलेगा। ऐसे में विराट कोहली के पास 32-33 मैच होंगे। यदि उनका फॉर्म शानदार रहा और बैक टू बैक सेंचुरी लगाते गए, तो 100 का रिकॉर्ड टूट जाएगा।
और पढ़ें- क्या बोर्ड के दबाव में विराट और रोहित खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी? बीसीसीआई ने कर दिया स्पष्ट