क्या बोर्ड के दबाव में विराट और रोहित खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी? बीसीसीआई ने कर दिया स्पष्ट

Published : Dec 04, 2025, 10:35 AM IST
Rohit sharma and Virat Kohli

सार

Vijay Hazare Trophy 2025-26: रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतर रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि बोर्ड के दबाव में आकर दोनों ऐसा कर रहे हैं। विराट इस समय प्रचंड फॉर्म में लग रहे हैं।  

Rohit Sharma and Virat Kohli Vijay Hazare Trophy: भारतीय दिग्ग्ज रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। विराट 3 मैचों में दिखाई दे सकते हैं, जबकि रोहित को लेकर अभी तक अपडेट नहीं मिला है। दोनों के अचानक घरेलू टूर्नामेंट में आने के पीछे बीसीसीआई का हाथ माना जा रहा है। कुछ फैंस यह सवाल उठा रहे हैं, कि विराट और रोहित को घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रेशर दिया जा रहा है। हालांकि, इस बात पर बोर्ड ने अपनी बात रखी है।

प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं रोहित और विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने टेस्ट और टी20i से संन्यास ले लिया है। वनडे क्रिकेट में अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं। फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे 3 मैचों की सीरीज में खेल रहे हैं। विराट लगातार बैक टू बैक सेंचुरी जड़ चुके हैं। वहीं, पहले वनडे में रोहित ने भी अर्धशतक जमाया था। तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। ऐसे में दोनों के प्रचंड फॉर्म ने बीसीसीआई की टेंशन और बढ़ा दी है। फैंस भी लगातार विरोधियों पर बरस रहे हैं।

और पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI: 359 का टोटल नहीं बचा पाए भारतीय गेंदबाज, साउथ अफ्रीका का ऐतिहासिक रन चेज

विराट और रोहित को लेकर पूरा मामला क्या है?

बीसीसीआई ने साल 2025 की शुरुआत में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया था। इसी नियम के चलते विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में भाग लिया था और दोनों ने एक-एक मैच खेला। लेकिन, काफी जल्द रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके फैंस को 440 वोल्ट का झटका दिया। अब 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में रोहित मुंबई और कोहली दिल्ली की ओर से खेलेंगे। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है, कि दोनों बीसीसीआई के दबाव में ऐसा कर रहे हैं।

बीसीसीआई ने दोनों को लेकर किया स्पष्ट

न्यूज18 क्रिकनेक्स्ट की एक रिपोर्ट् में बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी की ओर से बताया गया कि, "न तो विराट कोहली और न ही रोहित शर्मा पर किसी तरह का प्रेशर डाला जा रहा है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने मन से घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कहा है। वे मैच फिटनेस बरकरार रखना चाहते हैं। इसी के चलते विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता दिखाई है।"

और पढ़ें- भारत के लिए अनलकी है इस बल्लेबाज की सेंचुरी, चार बार लगाया शतक लेकिन टीम को हुआ नुकसान

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL