IND vs SA:भारत और साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे मैच में रनों का अंबार लगा। दोनों टीमों ने मिलकर 700 से ज्यादा रन बनाएं, जिसमें 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। लेकिन भारतीय टीम के एक बल्लेबाज का शतक अनलकी रहा।
Ruturaj Gaikwad Unlucky Century: रायपुर की शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 358 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेली। बावजूद इसके इतने बड़े रनों का टारगेट भी भारतीय टीम बचा नहीं पाई और साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। विराट और ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के बावजूद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इस खिलाड़ी के शतक लगाने के बाद भारतीय टीम को हार मिली थी।
क्या भारत के लिए अनलकी है ऋतुराज का शतक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को हुए वनडे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 105 रन बनाए और विराट कोहली के साथ 195 रनों की पार्टनरशिप की। वहीं, विराट कोहली ने भी 102 रन बनाए। दोनों की इस बेहतरीन पारी का नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका के सामने 359 रनों का लक्ष्य था, जो एक समय चेज करना बहुत मुश्किल था, लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम ये मैच हार गई। हालांकि, ये पहली बार नहीं है इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक जड़ा था और उस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
और पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI: 359 का टोटल नहीं बचा पाए भारतीय गेंदबाज, साउथ अफ्रीका का ऐतिहासिक रन चेज
ऋतुराज गायकवाड़ की शतक से दूसरी बार हारा भारत
28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए T20 इंटरनेशनल मैच में ऋतुराज गायकवाड़ 123 रनों की पारी खेली थी। ये इंटरनेशनल करियर में उनका पहला शतक था, मगर ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार शतक जड़ा और भारत के 223 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने हासिल कर लिया। अब ऐसा ही कुछ भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में भी हुआ है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली का जलवा: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ते ही टूटे 7 बड़े रिकॉर्ड
IPL में गायकवाड़ ने लगाया शतक और मिली हार
सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में ही नहीं आईपीएल में भी ऋतुराज गायकवाड़ ने 2 शतक लगाए और दोनों बार ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली, लेकिन राजस्थान ने सीएसके के 190 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके बाद आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 108 रन बनाए। इसके बावजूद लखनऊ ने ये मैच अपने नाम किया। यानी कि चार बार ऐसा हो चुका है जब ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाया और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
