IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली ने शतक लगाया है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने भी करियर का पहला शतक जड़ा है। दोनों के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई। 

Virat Kohli and Ruturaj Gaikwad Hundred: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने ने शानदार अंदाज में शतक जड़ा है। रायपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला 100 बनाया है, जबकि विराट ने 53वां लगाया। पहले वनडे में ऋतुराज सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दोबारा अपने हाथों से मौके को नहीं जाने दिया। विराट कोहली के साथ मिलकर 156 रनों की साझेदारी भी की। उनकी पारी उस समय आई, जब टीम इंडिया के पहले दोनों ओपनर 62 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद उन्होंने विराट के साथ पारी को संभाला और लाजवाब सेंचुरी जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

ऋतुराज की 6 साल बाद हुई टीम इंडिया में वापसी

ऋतुराज गायकवाड़ 6 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार वनडे क्रिकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही साल 2019 में खेला था, उसके बाद अच्छे परफॉर्मेंस नहीं देने के कारण टीम से ड्रॉप हो गए। इससे पहले उन्हें 5 मौके मिले थे, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, सिर्फ 115 रन बनाए थे। अब वापसी करते हुए कमाल कर दिखाया और दूसरी पारी में ही एक लाजवाब शतकीय पारी खेली। ऋतुराज ने 83 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के मारे।

और पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली को एक मैच खेलने के लिए कितना पैसा मिलेगा?

विराट कोहली ने लगाया लगातार दूसरा शतक

ऋतुराज गायकवाड़ के बाद विराट कोहली ने भी अपनी पारी को बरकरार रखा और अपना 53वां शतक जड़ने में ज्यादा देर नहीं लगाई। इस मैच में वो अलग ही लय में नजर आए हैं। कोहली ने अपना खाता छक्के से खोला, जिसके बाद पारी को बनाए रखा और 90 गेंदों पर शतक पूरा कर दिया। 2 साल के बाद बैक टू बैक सेंचुरी उनके बल्ले से निकली है।

ऋतुराज ने विराट कोहली का दिया पूरा साथ

टीम इंडिया मुश्किल परिस्थिति में थी, जब रोहित शर्मा 14 और यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली आए और नंबर 4 पर ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने आए। दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और कमाल का योगदान दिया। दोनों के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 250 के पार पहुंच गया।

और पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI: दूसरे वनडे में विराट कोहली का छक्का देख दुनिया हैरान, आखिर ऐसा क्या किया?