IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल जल्दी आउट हो गए। इसी बीच विराट कोहली ने आते के साथ वह कर दिखाया, इसे देख पूरा क्रिकेट जगत हैरान है।
Virat Kohli Six, IND vs SA 2nd ODI: विराट कोहली ने रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शतक लगाकर सभी फैंस का दिल जीत लिया था, लेकिन रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में उन्होंने ऐसा कर दिया जिसे देख पूरी दुनिया हैरान है। विराट ने रायपुर में छक्के से अपना खाता खोला, जो उनके स्वाभाविक खेल से बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में पहली बार छक्के से पारी की शुरुआत की है। आमतौर पर देखा जाता है कि किंग विराट सिंगल या डबल लेकर अपना खाता खोलते हैं। इसके अलावा कई बार चौके लगाए हैं, मगर इस बार कुछ अलग करने के इरादे से उतरे थे।
विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में खोला खाता
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना खाता साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी की गेंद पर खोला। गेंदबाज ने विराट की छाती की ओर तेज रफ्तार से गेंद डाली, जिसे उन्होंने पुल किया और स्क्वायर लेकर ऊपर से बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। कोहली का यह सिक्स 80 मीटर दूर जाकर गिरा। कई बार देखा जाता है, कि कोहली इस शॉट को नीचे रखकर खेलते हैं और चौके के लिए भेज देते हैं, लेकिन इस इनिंग में उन्होंने गेंद को नीचे रखने का प्रयास ही नहीं किया और सीधे सीमा रेखा के बाहर भेज दिया।
और पढ़ें- India vs South Africa 2nd ODI Toss: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?
रांची में विराट कोहली ने दिखाया था ट्रेलर
किंग विराट कोहली ने अपने फॉर्म में वापस आने का ट्रेलर रांची वनडे में ही दिखा दिया था। पहले वनडे में भी लगातार दो छक्के देखने को मिले थे। उसे पारी में उन्होंने 135 रन बनाए थे, जिसमें 7 लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले। विराट अक्षर चौक और सिंगल डबल पर ज्यादा भरोसा करते हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज अलग था और यही वजह है, कि छक्कों की बरसात देखने को मिली। इस समय वह पहले से ज्यादा आक्रामक अवतार में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसे देख फैंस भी चौकें हुए हैं।
रायपुर में विराट कोहली 50 के पार
दूसरे वनडे में भी विराट कोहली का बल्ला चल रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका स्कोर 50 के पार हो चुका है। खबर लिखे जाने तक अर्धशतक लगाकर वह क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ ऋतुराज गायकवाड बखूबी दे रहे हैं और उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है। विराट और ऋतुराज दोनों तेज गति से अपने शक की ओर अग्रसर हैं। एक तरफ विराट अपना 54वां वनडे शतक की ओर जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गायकवाड़ पहले शतक के करीब हैं।
और पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली को एक मैच खेलने के लिए कितना पैसा मिलेगा?
