
Champions Trophy 2025 Gruop- B Semifinal scenario: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नौंवे मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने वो किया, जिसकी उम्मीद कई क्रिकेट फैंस कर रहे थे। अफगान की क्रिकेट सेना ने अंग्रेजों को बुरी तरह से हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, इंग्लैंड ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुका है। साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान की टीम गजब की फाइट दे रही है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब अफगानिस्तान में केवल एक कदम और रखना है। क्या ऐसा हो सकता है? आईए उसपर थोड़ा विस्तार से बात करते हैं।
दरअसल, पाकिस्तान की मेजबानी में खेले रहे इस ICC टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेल रही हैं। 4-4 टीमों का दो ग्रुप ए और बी बनाया गया है। ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमी फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है। जबकि, ग्रुप बी में अभी तक इसका फाइनल नहीं हुआ है। इस ग्रुप का पूरा मामला उलझा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि इंग्लैंड सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान रेस में बरकरार है। कंगारुओं का अगला मैच अफगानिस्तान से करो या मरो वाला है।अफगानी टीम की प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया जरूर चौंक गया होगा।
इंग्लैंड को बाहर करने के बाद अब अफगानिस्तान की नजरें ऑस्ट्रेलिया के ऊपर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच 28 फरवरी को लाहौर में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों में से जो जीतेगी, उसका सेमीफाइनल में जाना तय है, जबकि हारने वाली टीम टाटा बाय बाय हो जाएगी। ऐसे में यह मुकाबला बेहद ही रोमांचाक होने वाला है। अफगानिस्तान पहले भी ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा दर्द दे चुका है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंक तालिका में ग्रुप बी पर नजर डालें, तो इस समय साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 प्वाइंट्स हैं। जिसमें अफ्रीका नंबर 1 पर है और इसके पीछे की मुख्य वजह उनका नेट रनरेट (+2.140) है। वहीं, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया (+0.475) है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान 2 अंकों के साथ बैठा है, जिनका नेट रनरेट (-0.990) है।
ग्रुप की के अंक तालिका को देखते हुए, तीनों टीमों के लिए अगला मैच करो या मरो वाला है। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 फरवरी को मैच है। इस मुकाबले में यदि ऑस्ट्रेलिया जीता, तो उसके 5 प्वाइंट्स हो जाएंगे और सेमीफाइनल में जगह पक्की। जबकि, अफगानिस्तान टीम को जीत मिली, तो 4 प्वाइंट्स लेकर वह क्वालीफाई कर जाएगी। अगर बारिश हुई, तो 1-1 अंक शेयर हो जाएंगे और कंगारुओं को सेमी में एंट्री मिल जाएगी।
अफगानिस्तान की टीम यदि कंगारुओं को हरा देती है, तो ऑस्ट्रेलिया के 3 प्वाइंट्स ही रहेंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का मैच काफी बड़ा हो जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद करना होगा, कि अंग्रेज अफ्रीका को बड़े अंतर से हराए, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट नीचे है। यदि ऐसा हुआ, तो अफगान टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी सेमी में पहुंच जाएगी।
'अफगान जलेबी...,' इरफान पठान ने अफगानिस्तान की जीत पर किया धमाकेदार डांस, VIDEO देख झूम उठे फैंस