चेन्नई सुपर किंग्स में बड़ा बदलाव: महेंद्र सिंह धोनी को हटाया, रितुराज गायकवाड़ होंगे IPL 2024 में नए कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए बड़ा बदलाव किया है। सीएसके के इस ऐलान से माही के फैन्स को जबर्दस्त झटका लगा है।

 

CSK new Captain Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए बड़ा बदलाव किया है। महेंद्र सिंह धोनी को सीएसके की कप्तानी से हटा दिया गया है। अब चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रितुराज गायकवाड़ करेंगे। सीएसके के इस ऐलान से माही के फैन्स को जबर्दस्त झटका लगा है। रितुराज गायकवाड़ की कप्तानी में कल आईपीएल का पहला मैच आरसीबी के साथ होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच बार आईपीएल चैंपियन रही है। तीन बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह टीम विजेता बनी। एमएस धोनी, सीएसके के लिए गैर-कप्तान खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। रितुराज गायकवाड़ 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं। उन्होंने सीएसके के लिए आईपीएल में 52 मैच खेले हैं।

माही के नेतृत्व में सीएसके के नाम कई रिकॉर्ड

Latest Videos

महेंद्र सिंह धोनी ने 212 आईपीएल मैचों में सीएसके का नेतृत्व किया, जिसमें 128 मैच जीते और 82 हारे। एमएस धोनी ने 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्राफी में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। हालांकि, माही ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद वह पूरा फोकस आईपीएल पर ही रखे।

 

 

आईपीएल में सीएसके को रिकॉर्ड 5वीं बार विजेता का खिताब

पिछले साल आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार विजेता बनने का रिकॉर्ड बनाया था। महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 में शुरूआती आईपीएल सीजन के बाद से चेन्नई की कप्तानी की है। हालांकि, फ्रेंचाइजी को दो साल के लिए फिक्सिंग के कारण टूर्नामेंट से सस्पेंड कर दिया गया था। धोनी ने 2022 सीज़न की शुरुआत में रवींद्र जडेजा को कप्तानी की कमान सौंपी थी। हालांकि, सीज़न में सिर्फ आठ मैचों के बाद फिर से कप्तानी करने के लिए लौट आए थे।

यह भी पढ़ें:

Exclusive: IPL 2024 के सारे मैच भारत में ही खेले जाएंगे, लोकसभा चुनाव की वजह से दुबई ट्रांसफर करने की अटकलें चेयरमैन ने की खारिज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh