धोनी के एक और धुरंधर ने रचाई शादी, वायरल हो रही क्रिकेटर की शादी की तस्वीरें

Published : Jun 13, 2023, 01:41 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : CSK के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 12 जून को अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड नाभा गद्दमवार से शादी कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं तुषार और नाभा को जोड़ी...

PREV
18

आईपीएल 2023 से फ्री होने के बाद कई क्रिकेटर्स शादी कर रहे हैं। इस लिस्ट में धोनी के एक और धुरंधर का नाम शामिल हो गया है।

28

चेन्नई सुपर किंग्स के फास्ट बॉलर तुषार देशपांडे ने सोमवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त नाभा गद्दामवार से शादी कर ली है।

38

अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए तुषार देशपांडे ने लिखा- "वह मेरे स्कूल क्रश से मेरी मंगेतर में प्रमोट हो गई!"

48

सोशल मीडिया पर तुषार और नाभा की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इसमें तुषार ने जहां व्हाइट और रेड कलर की शेरवानी पहनी है, तो नाभा क्रीम और ग्रीन कलर की खूबसूरत बॉर्डर वाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

58

तुषार देशपांडे और नाभा की शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने भी शिरकत की। उनके दोस्त और टीममेट शिवम दुबे भी अपनी वाइफ अंजुम खान के साथ उनकी शादी में शरीक होने पहुंचे।

68

नादा गद्दामवार पेशे से एक पेंटर है और बचपन से ही तुषार और नाभा एक दूसरे के स्कूल फ्रेंड रहे हैं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों सात जन्म के लिए एक दूसरे के हो गए हैं।

78

दूसरी ओर तुषार देशपांडे की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए। बता दें कि सीएसके ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने आईपीएल के अब तक के करियर में 23 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। 2020 में ही उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था।

88

तुषार देशपांडे से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के एक और बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने भी अपनी क्रिकेटर गर्लफ्रेंड उत्कर्षा के साथ सात फेरे लिए थे।

और पढ़ें- बेहद रोमांटिक है Sunil Chhetri और Sonam की लव स्टोरी

Recommended Stories