स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय लंदन के द ओवल मैदान पर WTC का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसका रविवार को आखिरी दिन है। ऐसे में भारत एड़ी चोटी का जोर लगाकर यह सीरीज जीतना चाहेगा। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका यह आखिरी डब्ल्यूटीसी फाइनल हो सकता है
भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 35 साल से ज्यादा हो गई है। ऐसे में यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है, जो लंदन के द ओवल मैदान पर 7 जून से खेला जा रहा है और आज यानी कि 11 जून को इसका अंतिम दिन है। भारत अपना 10 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी, क्योंकि पिछली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उसने 2013 में जीती थी।
26
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और लगातार उनकी फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप उनका आखिरी टेस्ट चैंपियनशिप हो सकता है, क्योंकि इसके बाद 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
36
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं रविचंद्रन अश्विन की उम्र भी 36 साल की है। ऐसे में उनका अगला डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना मुश्किल है। इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्हें बेंच पर बैठाया गया है और उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जगह दी गई है।
46
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है। 35 साल की उम्र में भी वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि 2025 में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप वो खेल भी सकते हैं और नहीं भी खेल सकते हैं। इसको लेकर अभी कुछ क्लियर नहीं कहा जा सकता है। सब कुछ उनकी परफॉर्मेंस और फॉर्म पर डिपेंड करता है।
56
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा भी 35 साल के हो चुके हैं। हालांकि, काउंटी क्रिकेट में वह बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप का अगला फाइनल वह नहीं खेल पाएंगे।
66
अजिंक्य रहाणे
2019 के बाद अजिंक्य रहाणे की दोबारा टेस्ट टीम में वापसी हुई है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहली पारी में उन्होंने 89 रन बनाए और दूसरी पारी में अभी नाबाद 20 रन पर है। लेकिन उनकी उम्र भी 35 साल हो चुकी हैं। ऐसे में अगला टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबला उनका भी खेलना कंफर्म नहीं है।