WTC final से पहले भारत को मुश्किल में डाल सकते हैं 2 साल के यह आंकड़े, टॉप गेंदबाज और बल्लेबाज में एक भी भारतीय नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक WTC फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन पिछले 2 साल के आंकड़े भारत को मुश्किल में डाल सकते हैं, क्योंकि इसमें टॉप बल्लेबाज और गेंदबाज में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है…

Deepali Virk | Published : Jun 6, 2023 2:10 PM IST / Updated: Jun 06 2023, 07:56 PM IST
113

डेविड वॉर्नर बनाम रोहित शर्मा

सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों की बात करें, तो रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर में पिछले 2 सालों में बेशक डेविड वॉर्नर के रन ज्यादा है, लेकिन रोहित शर्मा ने केवल 10 मैच में ही 700 रन बना दिए हैं।

213

उस्मान ख्वाजा बनाम शुभमन गिल

दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और उस्मान ख्वाजा की बात की जाए तो इसमें भी उस्मान ख्वाजा शुभमन से आगे हैं, उन्होंने 16 मैचों में 1608 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 7 मैचों में 476 रन बनाए हैं।

313

मार्नस लाबुशेन बनाम चेतेश्वर पुजारा

इसी तरह चेतेश्वर पुजारा और मार्नस लाबुशेन में भी ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज उनसे आगे है और 19 मैच में 1509 रन बनाए हैं। जबकि, पुजारा 16 मैचों में 887 रन बना पाए हैं।

413

स्टीव स्मिथ बनाम विराट कोहली

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के पिछले 2 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो 19 मैच में स्टीव स्मिथ ने जहां 1252 रन बनाए हैं, तो विराट कोहली 16 मैचों में 869 रन अपने नाम कर पाए हैं।

513

ट्रेविस हेड बनाम अजिंक्य रहाणे

इसी तरह ट्रेविस हेड और अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड भी कुछ यही बयां करते हैं, जहां ट्रेविस 17 मैचों में 1208 रन बना चुके हैं, तो अजिंक्य रहाणे ने 8 मैचों में 284 रन बनाए हैं और वह 2019 के बाद अब टेस्ट मैच खेलेंगे।

613

कैमरून ग्रीन बनाम शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर और कैमरून ग्रीन के 2 साल के आंकड़े देखें, तो कैमरून ग्रीन उनसे 10 मैच ज्यादा खेल चुके हैं और रनों के मामले में भी काफी आगे हैं। जबकि कैमरून ने 23 विकेट चटकाए है और शार्दुल ठाकुर ने 20 विकेट अपने नाम किए हैं।

713

एलेक्स कैरी बनाम केएस भरत

एलेक्स कैरी और केएस भारत ऑस्ट्रेलिया और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज है। एलेक्स ने जहां 19 मैचों में 679 रन बनाए हैं, तो केएस भरत ने 4 मैचों में 101 रन बनाए हैं।

813

नाथन लायन बनाम रविचंद्रन अश्विन

नाथन लायन और रविचंद्रन अश्विन के पिछले 2 साल के रिकॉर्ड देखें तो इसमें नाथन लायन उनसे आगे हैं। उन्होंने 83 विकेट चटकाए हैं और रविचंद्रन अश्विन ने 61 विकेट अपने नाम किए हैं।

913

पैट कमिंस बनाम मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पिछले 2 सालों में 15 मैचों में 53 विकेट अपने नाम किए हैं, तो वहीं मोहम्मद शमी जो भारतीय टीम के पेसर है उन्होंने 12 मैचों में 41 विकेट अपने नाम किए हैं।

1013

मिचेल स्टार्क बनाम मोहम्मद सिराज मिचेल स्टार्क

इसी तरह मिचेल स्टार्क और मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया और भारत के तेज गेंदबाज है। स्टार्क ने जहां पिछले 2 साल में 16 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं, तो मोहम्मद सिराज ने 13 मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं।

1113

स्कॉट बोलैंड बनाम उमेश यादव

ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने सात मैच पिछले 2 सालों में खेले हैं और 28 विकेट चटकाए हैं, जबकि उमेश यादव ने 8 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं।

1213

भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

1313

ऑस्ट्रेलिया के संभावित प्लेइंग इलेवन

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।

और पढे़ं- WTC फाइनल से पहले शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ शेयर की ऐसी फोटो, यूजर्स भी बोलने लगे सारा भाभी आई है क्या...

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos