ऑलराउंडर तय करेंगे WTC फाइनल का विनर! भारत-ऑस्ट्रेलिया के इन छह खिलाड़ियों पर रहेगी जीत की जिम्मेदारी

स्पोर्ट्स डेस्क:इंग्लैंड में 7 जून से 11 जून तक WTC का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑलराउंडर की भूमिका काफी इंपोर्टेंट होने वाली है। आइए हम आपको बताते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के छह दमदार all-rounders के बारे में

Deepali Virk | Published : Jun 3, 2023 10:43 AM IST
16

रविचंद्रन अश्विन

भारत के पास रविचंद्रन अश्विन जैसा दिग्गज ऑलराउंडर है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3129 रन अपने नाम किए हैं। वहीं, 447 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अश्विन का आक्रमण बॉल और बल्ले दोनों से काफी अहम रहेगा।

26

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने इंग्लैंड में अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नागपुर, दिल्ली और अहमदाबाद में उन्होंने अपनी बल्ले और गेंद से खूब प्रभावित किया था। अब तक टेस्ट क्रिकेट में वह 513 रन और 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

36

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी एक शानदार ऑलराउंडर हैं। जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 924 रन और 217 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के मैदान पर पांच मैच में उन्होंने 29 विकेट और 71 रन अपने नाम किए हैं।

46

शार्दुल ठाकुर

भारतीय क्रिकेट टीम के पास युवा all-rounders में शार्दुल ठाकुर भी है, जिन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 254 रन और 27 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड में शार्दुल 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे।

56

रवींद्र जडेजा

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक रवींद्र जडेजा भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने टेस्ट मैच में 2658 रन और 264 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, इंग्लैंड में खेले 11 टेस्ट में जडेजा ने 549 रन के अलावा 23 विकेट भी चटकाए हैं। ओवल मैदान में जडेजा ने अब तक एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने नाबाद 86 रन बनाए थे और 7 विकेट भी चटकाए थे।

66

कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के पास भी कैमरून ग्रीन जैसा धुआंधार ऑलराउंडर है। जिसने टेस्ट क्रिकेट में 941 रन और 23 विकेट अपने नाम किए हैं। हाल ही में आईपीएल 2023 में कैमरून ग्रीन ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos