5 साल से बीवी-बच्ची से दूर मोहम्मद शमी कैसे IPL 2023 में कर पाए ऐसा कमाल

Published : May 30, 2023, 03:28 PM ISTUpdated : May 30, 2023, 03:30 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2023 की ट्रॉफी भले ही CSK ने जीती हो, लेकिन ऑरेंज और पर्पल कैप पर GT के खिलाड़ियों का कब्जा रहा। ऑरेंज कैप जहां शुभमन गिल ने जीती, तो मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप हासिल की। आज हम आपको बताते हैं मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ के बारे में

PREV
110

भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल चल रही है लेकिन मैदान पर वह ऐसा परफॉर्म करते हैं जिसे देखकर उन्हें सलाम करने का मन करता है। कुछ ऐसे ही खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी है।

210

मोहम्मद शमी ने आईपीएल के इस सीजन 17 मैच में 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैप आप अपने नाम की। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 11 रन देकर 4 विकेट लेना था।

310

क्रिकेट मैदान पर शेर की रफ्तार से तेज बॉलिंग करता यह खिलाड़ी असल जिंदगी में बहुत ही परेशानी से गुजर रहा हैं। पिछले 5 सालों से वह अपनी वाइफ और अपनी बेटी से दूर है, बावजूद इसके क्रिकेट मैच के दौरान उनके माथे पर एक शिकन तक नजर नहीं आती।

410

दरअसल, मोहम्मद शमी की मुलाकात आईपीएल 2012 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर रही हसीन जहां से हुई थी। पहली नजर में शमी हसीन को दिल दे बैठे और तभी से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।

510

6 जून 2014 को मोहम्मद शमी ने हसीन जहां ने निकाह कर लिया। यह जानते हुए कि हसीन जहां पहले से ही शादीशुदा है और उनकी दो बेटियां है शमी ने उन्हें अपनाने का फैसला किया।

610

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा था साल 2015 में 17 जुलाई को उनकी बेटी आयरा शमी का जन्म हुआ।

710

इसके बाद धीरे-धीरे मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच विवाद शुरू होने लगे। हसीन ने शमी पर दूसरी लड़कियों से अफेयर करने का आरोप लगाया और खुद के साथ मारपीट की बात भी कही और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

810

इतना ही नहीं हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था, लेकिन बीसीसीआई ने छानबीन की, तो उन्हें क्लीन चिट मिल गई।

910

5 साल से मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच विवाद का मुद्दा कोर्ट में पेंडिंग है। इसी साल कोलकाता की निचली अदालत ने मोहम्मद शमी को हर महीने ₹130000 बतौर गुजारा भत्ता अपनी वाइफ को देने का आदेश सुनाया था।

1010

मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां खुद एक मॉडल है और कई सारे ऐड शूट कर चुकी हैं। इसके अलावा वह बंगाली फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं।

और पढ़ें- सुनील गावस्कर के ऑटोग्राफ लेने से लेकर अरिजीत सिंह के पैर छूने तक आईपीएल 2023 के ये 10 मोमेंट है सबसे स्पेशल

Recommended Stories